जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. ईडी ने मंगलवार को कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली और अन्य स्थानों पर कम से कम एक दर्जन जगहों पर छापा मारा है। बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित ‘हेराल्ड हाउस’ कार्यालय पर भी छापेमारी चल रही थी। ये पता एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत है जो नेशनल हेराल्ड अखबार को प्रकाशित करता है।
ईडी के अधिकारियों ने बताई छापे की वजह
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत छापेमारी की जा रही है। ताकि इस मामले के संबंध में अतिरिक्त सबूत जुटाए जा सकें। जांच एजेंसी के पिछले महीने ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें-यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में नियुक्त 841 सरकारी वकीलों को हटाया
सोनिया गांधी से पूछताछ के बाद छापा
ईडी ने इस मामले में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से 26 जुलाई को दूसरी बार भी पूछताछ की थी। ईडी ने सोनिया गांधी से पहली बार 21 जुलाई को इस मामले में 2 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। ईडी इस मामले में राहुल गांधी से भी लंबी पूछताछ कर चुकी है। राहुल गांधी ने ईडी से कहा कि नेशनल हेराल्ड का सारा कामकाज मोतीलाल वोरा देखते थे। उनको इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था।
ये भी पढ़ें-Big News: यूपी सरकार का वकीलों को बड़ा झटका, 841 लोगों को हटाया