जुबिली न्यूज डेस्क
ईडी ने बुधवार को अवैध खनन और भोला ड्रग्स केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की. केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब के रूपनगर जिले के आसपास कुल 13 जगहों पर छापेमारी की है. इस दौरान एजेंसी ने अब तक तीन करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है.
सूत्रों की माने तो ईडी ने अपनी जांच में पाया था कि जगदीश सिंह उर्फ भोला ड्रग्स मामले में एजेंसी की कुर्क की गई जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. सूत्रों ने कहा कि अवैध खनन मामले में नसीबचंद और श्री राम क्रशर शामिल हैं.
मामला क्या है?
पंजाब में ड्रग्स केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले का पर्दाफाश पुलिस ने 2013-14 के दौरान किया था. इसके बाद ईडी ने पंजाब पुलिस की एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में जांच के दौरान जगदीश सिंह उर्फ भोला की संलिप्तता सामने आई थी. केंद्रीय जांच एजेंसी ने भोला को जनवरी 2014 में गिरफ्तार किया था.