जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। “लैंड फॉर जॉब” मामले में लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में पूछताछ के लिए वह प्रवर्तन निदेशालय (ED) दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही लालू यादव ED दफ्तर पहुंचे, अधिकारियों ने पहले उनका हालचाल लिया। इसके बाद उन्हें पूछताछ कक्ष में बैठाया गया और उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करवाए गए।
सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने लालू यादव से कुशलक्षेम पूछते हुए आराम करने को कहा और पूछा, “आप पानी, चाय या कॉफी लेंगे?” इस पर लालू यादव ने जवाब दिया, “ठीक बानी।”
पूछताछ के दौरान उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं। लालू यादव से उनके पास जमीन आने के स्रोत को लेकर कई सवाल किए गए और लंबी पूछताछ जारी रही।