Sunday - 3 November 2024 - 7:10 AM

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने की एक और गिरफ्तारी, कौन है विनोद चौहान

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दिल्ली के एक कैश कूरियर विनोद चौहान को गिरफ्तार किया। उस पर आरोप है कि उसने दिल्ली आबकारी नीति मामले में साउथ ग्रुप से कथित रिश्वत लेकर उसे गोवा में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को पार्टी के चुनाव खर्च के लिए पहुंचाया। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने वाली है। ईडी की ओर से इस मामले में यह 18वीं गिरफ्तारी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी पार्टी के सहयोगी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता और कई शराब व्यवसायियों और अन्य को ईडी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने कविता की गिरफ्तारी के संबंध में अदालत के समक्ष पेश किए गए एक आधिकारिक दस्तावेज में चौहान की कथित भूमिका का उल्लेख किया था।

विनोद चौहान पर क्या आरोप?

एजेंसी ने दावा किया, ‘के कविता के स्टाफ के एक सदस्य से पता चला कि उसने अभिषेक बोइनपल्ली के निर्देश पर आरोपी दिनेश अरोड़ा के कार्यालय से नकदी से भरे दो भारी बैग एकत्र किए और विनोद चौहान को दिए। बाद में उसने नई दिल्ली के टोडापुर, नारायणा के पास एक पते से नकदी से भरे दो ऐसे बैग एकत्र किए और फिर से इसे विनोद चौहान को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें-पावर स्टार पवन सिंह ने बीजेपी नेता पर बोला हमला, कहा-पाकिस्तान में थोड़े पैदा हुआ हूं

यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन से संबंधित है। इस नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था।’ दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की सिफारिश की थी। बाद में ईडी ने धन शोध निवारण अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com