जुबिली स्पेशल डेस्क
इक्वाडोर की सबसे बड़ी जेल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल इस जेल में हिंसक झड़प देखने को मिली है। हालात इतने खराब हो गए कि जेल के अंदर शनिवार को हुई हिंसक लड़ाइयों में करीब 68 कैदियों की मौत की खबर है।
बताया जा रहा है कि यहां तटीय शहर ग्वायाकिल में जेल के पास रहने वाले निवासियों ने घंटों तक लगातार गोलियों की आवाज के साथ-साथ विस्फोटों आवाज भी सुनी है।
इस पूरी घटना में कई कैदियों के गम्भीर रूप से घायल होने की खबर है। मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों विस्फोटक और बंदूकें बरामद की है और जब्त कर लिया है।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है लोगों का शव जमीन पर पड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस साल जेल में इस तरह की घटना में 230 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे प्रदूषित 10 जगहों में शामिल है भारत के ये 3 शहर
यह भी पढ़ें : मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला
बताया जा रहा है कि वहां पर अक्तूबर में राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया था। ऐसे हालात में सुरक्षा बलों को मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अपराधों से लडऩे का अधिकार देती है।
इस दौरान कई गिरफ्तारियां हुईं। वहां के स्थानीय मीडिया की माने तो जेल में हुई वारदात के पीछे अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह के लोग हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर के हालात चिंताजनक
यह भी पढ़ें : मोदी की 4 घंटे की रैली के लिए 23 करोड़ रुपये खर्च करेगी एमपी सरकार
यह भी पढ़ें : One Day Trophy में Lucknow के 5 स्टार छा जाने को हैं तैयार
सितम्बर में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि 23 फरवरी को, गुआयाकिल सहित चार जेलों में एक साथ हुए दंगों में 79 कैदी मारे जाने की खबर आई थी।
कुल मिलाकर जेल में इस तरह की वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है और लोग पूछ रहे हैं आखिर कैसे इतनी सुरक्षा के बीच हिंसा हो रही है।