जुबिली न्यूज़ डेस्क
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीतने पर भारतीय अमेरिकी अभिजीत बनर्जी को बधाई दी है। राहुल ने बताया कि कांग्रेस की न्याय स्कीम को तैयार करने में अभिजीत बनर्जी ने मदद की थी। बता दें कि अभिजीत बनर्जी को यह पुरस्कार ‘वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन के लिए किए गए कार्यों के लिए दिया गया। नोबेल समिति के सोमवार को जारी एक बयान में उन्हें 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई।
अभिजीत को बधाई देते हुए राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ”अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीतने पर अभिजीत बनर्जी को बधाई देने के लिए बधाई। अभिजीत ने NYAY की अवधारणा में मदद की जो गरीबी को नष्ट करने और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की शक्ति थी। इसके बजाय अब हमारे पास मोदीनॉमिक्स है, जो अर्थव्यवस्था को नष्ट कर रहा है और गरीबी को बढ़ा रहा है।”
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने वादा किया था कि वो न्यूनतम आय सहायता योजना (NYAY) लागू करेंगे। इसके तहत देश के 5 करोड़ परिवार या 25 करोड़ लोगों को सालाना 72 हजार रुपए दिए जाने का वादा किया गया था। उनका दावा था कि ये योजना देश की 20 फीसदी जनता के लिए है। कांग्रेस के मुताबिक वो सत्ता में आई तो ये रकम गरीबों के बैंक खाते में डाली जाएगी।
कांग्रेस ने कहा था कि ये रकम 12 हजार रुपए महीने तक की आय वाले गरीब परिवारों को मिलेगी। हर महीने 6 हजार रुपए की रकम बैंक अकाउंट में डाली जाएगी। इसको न्यूनतम आय गारंटी और गरीबी हटाने वाली योजना कहा जा रहा था।
मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी का बनर्जी ने किया था विरोध
कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों की तरह अभिजीत बनर्जी भी नोटबंदी के कटु आलोचक हैं। 2016 में मोदी सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था। बनर्जी के मुताबिक नोटबंदी से शुरुआत में जिस नुकसान का अंदाजा लगाया गया था, असल में यह उससे बहुत ज्यादा होगा। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की नम्रता काला के साथ संयुक्त तौर पर लिखे गए पेपर में उन्होंने नोटबंदी की आलोचना की थी। संयुक्त रूप से लिखे पेपर में उन्होंने कहा था कि इसका सबसे ज्यादा नुकसान असंगठित क्षेत्र को होगा जहां भारतीय श्रम क्षेत्र में 85 प्रतिशत या उससे ज्यादा लोग रोजगार पाते हैं।
यह भी पढ़ें : आजम खान के आंसू या “इमोशनल अत्याचार” !
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को दे सकते हैं झटका