जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में बुधवार को साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण लग गया है। जानकारी के मुताबिक चंद्र ग्रहण बुधवार दोपहर 3.15 बजे लगा है और शाम 6.23 बजे तक चलेगा।
हालांकि भारत के पूर्वाेतर के इलाके में बेहद थोड़े समय के लिए चंद्रग्रहण दिखायी पड़ेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि यह चंद्रग्रहण पूर्ण होगा लेकिन भारत में केवल उपछाया चंद्रग्रहण की दिखायी पड़ेेगी। इस दौरान 4.39 से 4.58 के बीच पूर्ण चंद्रग्रहण लगेगा।
मौसम विभाग ने बताया है कि कहा-कहा पर चंद्रग्रहण को देखा जा सकता है। उनके अनुसार सिक्किम को छोडक़र पूर्वोत्तर राज्यों, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में चंद्र्रग्रहण् दिखायी पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि द्वीप समूह के इलाके में इसकी अवधी 45 मिनट बतायी जा रही है जबकि पूर्वोत्तर राज्यों में यह दो मिनट से लेकर करीब आधे घंटा तक दिखाई देगा।
ये भी पढ़े: हाईकोर्ट पहुंचा वॉट्सऐप, कहा-नए नियमों से होगा प्राइवेसी…
अगर विश्व की बात की जाये तो उत्तर और दक्षिण अमेरिकी, प्रशांत महासागर, ऑस्ट्रेलिया और एशिया के कई देशों में दिखाई देगा।
अब बड़ा सवाल यह है कि चंद्रग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए। बताया जा रहा है कि उपछाया चंद्रग्रहण के कारण इसका सूतक मान्य नहीं होगा।
ये भी पढ़े: WHO ने कहा- दुनिया भर में कोरोना के नए मामलों और मौतों में कमी
ये भी पढ़े: शिवसेना का मोदी सरकार पर हमला, कहा-नहीं तो गंगा शव वाहिनी…
ऐसे में इसकी समाप्ति तक कोई नया काम करने से बचना चाहिए। कहने का मतलब यह है कि इसकी सामाप्ति तक कोई भी नया कार्य नहीं करना चाहिए। इतना ही इस दौरान न तो खाना बनाना चाहिए और न ही भोजन करना चाहिए।
ये भी पढ़े: बाबा रामदेव पर IMA करेगा 1,000 करोड़ की मानहानि का केस
इसके आलावा चंद्रग्रहण के दौरान मंदिर में भगवान की मूर्ति का स्पर्श नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही मंदिर का दरवाजा बंद रखना चाहिए।