जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू होने से पहले ही उस पर ग्ग्रहण लग गई है? दरअसल, मणिपुर में एन वीरेन सरकार ने इंफाल के पैलेस ग्राउंड में भारत न्याय यात्रा को परमिशन नहीं दी है. ऐसे में सवाल उठता है कि राहुल गांधी अब इस यात्रा की शुरुआत कहां से करेंगे? बुधवार 10 जनवरी को दिल्ली में पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दल के दो नेताओं ने इस बात की जानकारी दी.
कांग्रेस- मणिपुर से ही शुरू करेंगे यात्रा
पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया- हमें सूचना मिली है कि मणिपुर सरकार ने इंफाल के पैलेस ग्राउंड में यात्रा से जुड़ी हमारी दरख्वास्त खारिज कर दी है. जब हम इस यात्रा को पूर्व से पश्चिम तक आयोजित कर रहे हैं, तब हम मणिपुर को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं? ऐसे में हम लोगों को क्या संदेश देंगे? वेणुगोपाल ने आगे कहा- हमें सिर्फ मणिपुर से यात्रा शुरू करने की जरूरत है, अब हम मणिपुर में किसी और जगह से यात्रा का आगाज करेंगे. इसको लेकर हम जल्द ही जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ें-मुनव्वर – अंकिता ने पॉप्युलैरिटी के मामले में सलमान-अमिताभ को पछाड़ निकलीं आगे
वेणुगोपाल ने कहा हमने बहुत पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि हम इंफाल से भारत न्याय यात्रा निकालेंगे. लेकिन फिर भी मणिपुर सरकार इसके लिए मना कर रहे हैं, आखिर ऐसा क्यों? वे हमारी यात्रा से डर गए हैं, इसलिए उन्होंने परमिशन नहीं दी.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पैंफलेट रिलीज
इसके साथ ही बुधवार को कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का पैंफलेट रिलीज किया. पैंफलेट में यात्रा के मकसद, रूट और मैप की जानकारी दी गई है. इस अवसर पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा वेबसाइट भी और न्याय योद्धा कार्यक्रम भी लॉन्च किया गया. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा- वेबसाइट में रोज की खबरें आती रहेंगी, साथ ही यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. इसके अलवा जो लोग यात्रा में भाग लेना चाहते हैं, इसकी पूरी जानकारी उन्हें वेबसाइट पर मिलेगी.