न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है। इससे पहले वीवीपैट मिलान की मांग कर रही विपक्षी पार्टियों को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने वीवीपैट मिलान की उस मांग को ठुकरा दिया है, जिसमें 50 फीसदी पर्चियों के मिलान की बात कही जा रही थी।
चुनाव आयोग ने एक लंबे मंथन के बाद कहा है कि वीवीपैट पर्चियों की गिनती में कोई बदलाव नहीं होगा, जिस हिसाब से गिनती होनी थी, उसी हिसाब से होगी। बता दें कि विपक्ष की कई पार्टियों ने चुनाव आयोग से मांग की थी, वीवीपैट की पचास फीसदी पर्चियों का मिलान हो।
चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन
जिस समय चुनाव आयोग ईवीएम के मुद्दे पर बैठक कर रहा था, तभी आयोग के आफिस के बाहर प्रदर्शन चल रहा है। रिवॉल्यूशन पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव आयोग के बाहर जमा होकर 50 फीसदी वीवीपैट पर्चियों के मिलान की मांग को लेकर घरने पर बैठ गए। हालांकि, पुलिस ने उन्हे समझा कर वहां से हटा दिया।
विपक्ष के आरोप निराधार
बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में विपक्ष के बड़े नेताओं ने EC से मुलाकात की। एग्जिट पोल के बाद और नतीजों से पहले विपक्ष ने ईवीएम पर हल्ला करना शुरू कर दिया है। विपक्ष का आरोप है कि ईवीएम में गड़बड़ी हो रही है और रास्ते में ही ईवीएम को बदला जा रहा है। हालांकि, चुनाव आयोग ने विपक्ष के हर आरोप को निराधार बताया और कहा कि ईवीएम-वीवीपैट पूरी तरह से सुरक्षित हैं।