जुबिली डेस्क
लोकसभा चुनाव 2019 में आचार संहिता का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है। आज ऐसा ही मामला सामने आया है। दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर सीट पर वोटिंग के दौरान पुलिस की गाड़ी से लोगों को ‘नमो फूड’ पैकेट बांटा गया है।
After Namo Chai
NAMO Cap
NAMO Merchandise
Namo TV
It is time for Namo food packete
That too in polling team’s car pic.twitter.com/f6peG72xER— Atul (@secular_arrow) April 11, 2019
इसका वीडियो और खाने के पैकेट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि गौतम बुद्ध नगर एसएसपी ने इससे इनकार किया है।
➡️आज दिनांक 11-04-2019 को नमो फूड वाली खबर के संबंध में @sspnoida द्वारा दी गयी बाइट #NoidaPolice @Uppolice @igrangemeerut @adgzonemeerut @ceoup @dgpup pic.twitter.com/LMf9yNrwaQ
— NOIDA POLICE (@noidapolice) April 11, 2019
यह मामला नोएडा 15ए के पोलिंग बूथ पर हुआ जहां गौतम बुद्ध नगर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी महेश शर्मा ने वोट डाला। उस पोलिंग बूथ पर पुलिस की गाड़ी से पोलिंग अधिकारियों को नमो फूड बांटा गया है।
ट्विटर पर कई यूजर्स ने वीडियो के साथ ‘नमो फूड पैकेट’ को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। एक यूजर ने नमो फूड बांटे जाने के मामले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
नमो फूड बांटें जाने के मामले पर विपक्षी पार्टियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने ट्वीट कर इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया। उसने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग है।
एसएसपी ने किया इनकार
गौतम बुद्ध नगर एसएसपी ने वैभव कृष्ण ने पुलिसकर्मियों के पोलिंग अधिकारियों को नमो फूड बांटे जाने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि ‘कुछ लोगों के द्वारा यह बात झूठी फैलाई गई कि गौतमबुद्ध नगर में कुछ पुलिस जवानों को नमो फूड पैकेट बांटे गए और ये किसी राजनीतिक पार्टी के द्वारा वितरित किए गए। ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये बिल्कल गलत किसी ने तथ्य पेश किए हैं।’
उन्होंने कहा कि नमो फूड नोएडा में एक खाद्य साम्रगी की शॉप है, जोकि कोई अभी की शॉप नहीं है, सालों पुरानी शॉप है। वहां से लोकल थाने ने बांटने के लिए कुछ अपने फूड पैकेट लिए थे, ताकि पुलिसबल के जवानों को खाना दिया जा सके। ये किसी राजनीतिक पार्टी के द्वारा नहीं दिया गया है। मैं इसका खंडन करता हूं। यह केवल माहौल बिगाडऩे के लिए अफवाह फैलाई गई है। नमो फूड मामले से किसी राजनीतिक दल से कोई लेना देना नहीं है।’
गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत वोटिंग हो रही है। इस सीट पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता की किस्मत दांव पर लगी है। कांग्रेस ने अरविंद कुमार सिंह को जबकि सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने यहां बसपा के सतवीर को संयुक्त रूप से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस संसदीय क्षेत्र से दो निर्दलीय सहित कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं।