जुबिली स्पेशल डेस्क
‘नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस खतरनाक हो चुका है। आलम तो ये हैं कि हर दिन तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। लोगों की जिदंगी बचाना काफी मुश्किल हो रहा है।
उधर मद्रास हाईकोर्ट चुनाव आयोग को जबदरस्त लताड़ लगायी है। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने हाईकोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है, क्योंकि चुनाव आयोग ने कोरोना संकट के बाद भी चुनावी रैलियों को नहीं रोका था।
इसके साथ हीकोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों पर अगर मर्डर चार्ज लगाया जाए तो गलत नहीं होगा। मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस. बनर्जी ने सुनवाई के दौरान ये सब कहा है।
कोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। मद्रास हाईकोर्ट ने यहां तक कहा है कि अगर दो मई को कोविड से जुड़ी गाइडलाइन्स का पालन नहीं हुआ और उसका ब्लूप्रिंट नहीं तैयार किया गया, तो वह मतगणना पर रोक लगा देंगे।
ये भी पढ़े:CM योगी का मीडिया को पत्र, अफवाहों व भ्रम को रोकने की अपील
ये भी पढ़े: IPL : सुपर ओवर में हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली ने मारी बाजी
इस दौरान चुनाव आयोग ने अपनी सफाई पेश की और कहा है कि उनकी ओर से कोविड गाइडलाइन्स का पालन किया गया, वोटिंग डे पर नियमों का पालन किया गया था। इस पर कोर्ट ने पूछा कि जब प्रचार हो रहा था, तब क्या चुनाव आयोग दूसरे प्लेनट पर था।
अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि स्वास्थ्य का मसला काफी अहम है, लेकिन चिंता की बात ये है कि अदालत को ये याद दिलाना पड़ रहा है. इस वक्त हालात ऐसे हो गए हैं कि जिंदा रहने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े: मई में इतने दिन रहेगी बैंक बंदी, पढ़े छुट्टियों की पूरी लिस्ट
ये भी पढ़े: ब्रिटेन ने ऐसे किया कोरोना पर काबू, भारत को लेनी होगी सीख!
देश में कोरोना वायरस की नई लहर के कारण हाहाकार मचा है। इसी मसले पर सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है, क्योंकि चुनाव आयोग ने कोरोना संकट के बाद भी चुनावी रैलियों को नहीं रोका था।
पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 3,52,991 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। इतना ही नहीं इस दौरान 2812 लोगों की जिंदगी ख़त्म हो गई है।
वही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 73 लाख 13 हजार 163 तक पहुंच गई है। इस बीच देश में कोरोना के मामले को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है।