Monday - 28 October 2024 - 6:25 AM

ज्यादा एंटीबायोटिक का सेवन हैं नुकसान देह

जुबिली न्यूज़ डेस्क

बच्चों को जरा से सर्दी जुखाम में अक्सर देखा गया है कि डॉक्टर एंटीबायोटिक खाने की सलाह देते हैं। इस मामलें में ‘अमेरिकन जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंड लिवर फिजियोलॉजी जर्नल’ में छपे एक अध्ययन की मानें तो शारीरिक और मानसिक विकास के शुरुआती चरण में एंटीबायोटिक का सेवन न सिर्फ हाजमा बिगाड़ सकता है, बल्कि पेट संबंधी रोगों से लड़ने की क्षमता को भी घटाता है।

शोधकर्ताओं की माने तो एंटीबायोटिक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल प्रणाली की आंतरिक संरचना में बदलाव लाता है। गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल प्रणाली में सर्वाधिक मात्रा में गुड बैक्टीरिया पाए जाते हैं। ये न सिर्फ पाचन क्रिया को सुचारु बनाए रखते हैं, बल्कि पेट और आंत की सेहत के लिए हानिकारक कीटाणुओं के खात्मे में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

गुड बैक्टीरिया की मौजूदगी पाचन तंत्र में रक्तप्रवाह बढ़ाने और हाजमा दुरुस्त रखने वाले तरल पदार्थों का बहाव सुचारु बनाए रखने में भी मददगार है। गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल प्रणाली की आंतरिक संरचना बदलने से गुड बैक्टीरिया दम तोड़ने लगते हैं।

अध्ययन में इस बात का भी पता चला है कि कम उम्र से ही एंटीबायोटिक का अत्यधिक इस्तेमाल मोटापा, एलर्जी और चयापचय संबंधी रोगों को खतरा बढ़ाता है। इससे इंसुलिन के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने से आगे चलकर टाइप-2 डायबिटीज का शिकार होने की भी आशंका भी बढ़ जाती है।

इस अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने चूहों के दो समूह लिए। पहले समूह में तुरंत जन्मे चूहे शामिल थे। वहीं, दूसरा समूह ऐसा था, जिसमें चूहों को पैदा हुए कुछ महीने बीत गए थे। उन्हें वैंकोमाइसिन नामक एंटीबायोटिक की कुछ खुराक भी दी जा चुकी थीं।

वैंकोमाइसिन का इस्तेमाल अलग-अलग संक्रमण के इलाज में होता है। कई हफ्ते तक नजर रखने के बाद शोधकर्ताओं ने पाया कि पहले समूह के चूहों में गुड बैक्टीरिया अधिक मात्रा में बने थे। वहीं, दूसरे समूह के चूहों में इसकी संख्या बेहद कम थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com