Friday - 25 October 2024 - 8:47 PM

‘खाया पीया कुछ नहीं गिलास तोड़ा बारह आना’

न्यूज डेस्क

एक कहावत है-खाया पीया कुछ नहीं गिलास तोड़ा बारह आना।

यह कहावत नोटबंदी के ऊपर पूरी तरह फिट बैठती है। नोटबंदी किसलिए हुई, इसका कारण आज भी तलाशा जा रहा है। मोदी सरकार ने नोटबंदी लगाने के पीछे जो कारण गिनाया था, वह कहीं से पूरी होती नहीं दिखी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी लागू करने के पीछे जो वजह गिनाई थी उसमें वजह थी नकद राशि को कम करना, जाली नोटों और काले धन को खत्म करना। नोटबंदी को ढ़ाई साल से ज्यादा समय हो गया लेकिन न तो नकद राशि कम हुई और न ही जाली नोट और काला धन खत्म हुआ।

नोटबंदी का कोई हल नहीं निकला बल्कि समस्या पहले से भी ज्यादा बढ़ गयी है। राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा दिए गए लिखित जवाब के मुताबिक नोटबंदी से पहले चार नवंबर, 2016 तक 17.97 लाख करोड़ रुपये की मुद्रा प्रचलन में थी, लेकिन अब ये राशि बढ़कर 21.71 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

नोटबंदी से पहले की तुलना में करीब 22 फीसदी नकदी बढ़ी

नोटबंदी से पहले की तुलना में 31 मई 2019 तक प्रचलन में मुद्रा (करेंसी इन सर्कुलेशन) यानि कि नकद राशि 22 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 21.71 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : अब WhatsApp से नहीं मोदी सरकार के इस एप से कनेक्ट होंगे सरकारी कर्मचारी !

सपा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद के एक सवाल के जबाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते 25 जून को राज्यसभा में बताया कि नोटबंदी से पहले 4 नवंबर, 2016 तक 17.74 लाख करोड़ रुपये की मुद्रा कैश में थी। अब करीब 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ये राशि बढ़कर 21.71 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें :बिखरा विपक्ष बनाएगा योगी का काम

यह भी पढ़ें :मध्य प्रदेश में कितना कारगर होगा गो हिंसा निरोधक कानून

इससे साफ है कि वित्तीय प्रणाली में भारी मात्रा में नकदी वापस आ गई है। वित्त मंत्री द्वारा पेश आंकड़े बताते हैं कि मौजूदा समय में नकद राशि नोटबंदी से पहले की स्थिति के मुकाबले बहुत ज्यादा है।

हालांकि निर्मला सीतारमण का दावा है कि नकदी में ये बढ़ोतरी, 2014 से चली आ रही औसत बढ़ोतरी के मुकाबले कम है। उन्होंने कहा, ‘अक्टूबर 2014 से लेकर हर साल कैश राशि 14.51 फीसदी के दर से बढ़ती रही है। इस दर के हिसाब से 31 मई 2019 तक में नकद राशि 25.12 लाख करोड़ होनी चाहिए थी।’

सितंबर 2018 में बढ़कर 188.07 लाख करोड़ हुआ डिजिटल लेनदेन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘चूंकि 31 मई 2019 तक में प्रचलन में मुद्रा 21.71 लाख करोड़ है, ऐसा नोटबंदी, डिजिटल लेनदेन में वृद्धि के कारण हो पाया है। इसके कारण नकद राशि में 3.40 लाख करोड़ की कमी आई है।’  सीतारमण के मुताबिक नवंबर 2016 में डिजिटल लेन-देन 112.27 करोड़ रुपये था, जो कि सितंबर 2018 में बढ़कर 188.07 लाख करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें : वोट मोदी को दिया और काम मैं करवाऊं!

मालूम हो कि आठ नवंबर 2016 को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से हटा लेने के बाद, साल 2018 में आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया था कि लगभग सभी पैसे बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए थे।

आरबीआई को नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपये के नोटों के कुल 15.310 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए। ये राशि नोटंबदी के समय प्रचलन में रही 15.317 लाख करोड़ रुपये की राशि का 99.3 फीसदी है।

कैश में है 400 करोड़ रुपये के नकली नोट

वित्त मंत्री सीतारमण ने नोटबंदी को सफल बताने की कोशिश की। उन्होंने नकली नोटों पर रोक की दिशा में नोटबंदी को एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा, आरबीआई के आकड़ों के मुताबिक साल 2016-17 में कुल 7,62,072 नकली नोट पकड़े गए थे। वहीं, साल 2017-18 में 5,22,783 नोट और 2018-19 में 3,17,389 नोट जब्त किए गए थे। हालांकि जब पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था तो उस वक्त उन्होंने कहा था कि जाली नोट पर रोक लगेगी।

सीतारमण का कहना है कि इस हिसाब से नोटबंदी की वजह से नकली नोटों पर रोक लग रही है। हालांकि नोटबंदी को लेकर आरबीआई के निदेशक मंडल की हुई बैठक में कहा गया था कि कुल 400 करोड़ रुपये के ही नकली नोट कैश में हैं और ये राशि कुल मुद्रा के मुकाबले काफी कम है।

निर्मला सीतारमण ने आतंकी फंडिंग पर रोक की वजह को भी नोटबंदी बताया। उन्होंने कहा कि जो भी राशि उनके पास कैश में थी, नोटबंदी के बाद अब उसका कोई मूल्य नहीं है। राज्यसभा में दिए गए जवाब के मुताबिक, नवंबर 2016 से मार्च 2017 के बीच, आयकर विभाग (आईटीडी) ने लगभग 900 समूहों पर छापा मारा था, जहां से करीब 900 करोड़ रुपये जब्त किए गए और 7,900 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय प्राप्त की गई।

इसके अलावा, अप्रैल 2017 से नवंबर 2017 के बीच, आयकर विभाग द्वारा लगभग 360 समूहों पर छापा मारा गया, जहां से 700 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई थी और 10,100 करोड़ रुपये की अघोषित आय के बारे में पता चला।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com