जुबिली न्यूज डेस्क
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोड़ स्थित एक घर में पुलिस ने रविवार को छापेमारी की. यहां से नकली विक्स और आयोडेक्स बनाने वाले सामान को पुलिस ने जब्त किया है. नकली विक्स और आयोडेक्स का डिब्बा एवं स्टीकर देखकर पुलिस के होश उड़ गए. एक झलक में देखने से पता नहीं चल रहा था कि विक्स और आयोडेक्स नकली है या असली है. मौके से पप्पू मंडल नाम के एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है दिल्ली और मुंबई से आई कॉपीराइट टीम ने पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद बांका के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर टीम बनाई गई. टीम ने छापेमारी की. इस दौरान मौके से आयोडेक्स और विक्स के नकली डिब्बे, केमिकल और रैपर आदि मिले.
विक्स कंपनी के मैनेजर ने क्या कहा?
विक्स वेपोरब कंपनी के मैनेजर मनोहर झा ने बताया कि कुछ दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि इंग्लिश मोड़ में पप्पू मंडल के घर पर विक्स और आयोडेक्स को गलत ढंग से बनाकर आसपास के बाजारों में खपाया जा रहा है. इसकी जानकारी बांका की पुलिस को दी गई. रविवार को हुई संयुक्त कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में कंपनी का नकली रैपर लगा हुआ विक्स वेपोरब और आयोडेक्स बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली भूकंप का एक और कंपाने वाला वीडियो देखें-यहां
बताया गया कि विक्स वेपोरब के कुल 730 पैकेट मिले. हर पैकेट में 12 डिब्बे पैक थे. इसके अलावा 20 हजार 210 विक्स वेपोरब के डिब्बे, 1720 स्टिकर और लगभग 15 किलो केमिकल भी बरामद हुआ है. इधर अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पुलिस कंपनी की ओर से मिली लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.