जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत-चीन और नेपाल में मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे भूकंप के तेज झटके से पूरी धरती कांप गई है। बताया जा रहा है कि इसकी तीव्रता 6.3 रिएक्टर स्केल थी। उधर इसका असर नेपाल में ज्यादा देखने को मिला जब वहां पर भूकंप के चलते घर गिरने से छह लोगों की मौत हो गई।
वहां पर एक के बाद एक तीन झटके आए। इसके बाद पूरे नेपाल में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। पहली बार 8 बजकर 52 मिनट पर, दूसरी बार 9 बजकर 41 मिनट पर और तीसरी बार 1 बजकर 57 मिनट पर आए झटके ने 2015 के हादसे की याद दिला दी।
भूकंप के तेज झटके की दहशत के चलते आधी रात घरों के अंदर सो रहे लोग अपने घरों से बाहर निकल गए तो कहीं ऑफिस में काम कर रहे लोग बाहर की तरफ भागे।
ये भी पढ़ें-दिल्ली में WFH खत्म, 9 तारीख से खुलेंगे स्कूल, AQI सुधरने पर लिया गया फैसला
ये भी पढ़ें-NZ vs PAK T20 WC 2022 1st Semifinal : कौन किस पर पड़ेगा भारी
Nepal | An earthquake of magnitude 6.3 occurred in Nepal, Manipur at around 1.57 am on Nov 9. The depth of the earthquake was 10 km below the ground: National Center for Seismology
Strong tremors from the earthquake were also felt in Delhi pic.twitter.com/YNMRQiPEud
— ANI (@ANI) November 8, 2022
वहीं भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए है। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही, यूपी-उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा और मध्य प्रदेश तक भूकंप से पूरी धरती कांप गई है।
ये भी पढ़ें-अखिलेश ने सैफई में कार्यकर्ताओं संग किया मंथन, मैनपुरी से ये नाम तय
ये भी पढ़ें-आंगनबाड़ी केंद्र में प्रियंका चोपड़ा ने बच्चों से की बात, फिर…
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सुबह 6.27 बजे फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई. हालांकि, भूकंप की वजह से भारत में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। गोरखपुर में भी देर रात के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए। कुल मिलाकर लोगों में डर का माहौल है।
ये भी पढ़ें-बिहार में भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या, विरोध में चक्काजाम