जुबिली न्यूज डेस्क
नीतीश कुमार के पटना कार्यक्रम के वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया. लालू यादव के बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की दिमागी सेहत के साथ कुछ तो जरूर गड़बड़ है ..! उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान की मर्यादा के विपरीत आचरण किया.
सदन में सत्र के दौरान निरंतर किए जाने वाले तरह-तरह के हास्यास्पद इशारे, दर्जनों दफा सार्वजनिक मंचों पर सरकारी कार्यक्रमों में अजीबोगरीब हरकतें की, अनेकों अमर्यादित, अभद्र और अश्लील बयान सुनने को मिले हैं.
राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार इस्तीफा देकर अपने बेटे निशांत कुमार को गद्दी सौंप दें. अगर यही अपमान लालू जी किए होते तो पता नहीं क्या हो जाता. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम ने पूरे राज्य का अपमान किया है. हमारा सिर शर्म से झुक गया है. सीएम ने राष्ट्रगान का अपमान किया है, बीजेपी चुप क्यों है? दो-दो डिप्टी सीएम हैं वो क्यों चुप हैं? पीएम मोदी के लाडले सीएम नीतीश कुमार ने बिहारियों का माथा शर्म से झुका दिया है. कल की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है. देश की जनता से माफी मांगे नीतीश कुमार.
राष्ट्रगान के दौरान हंसते नजर आए
पटना के एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान हंसते हुए नजर आए. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद एक शख्स को बुलाया, तो राष्ट्रगान के समय वो भी असहज हो गए और राष्ट्रगान होने का इशारा किया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और आज सदन में विपक्ष के हंगामे का मुद्दा भी रहा.