Tuesday - 29 October 2024 - 6:22 PM

अब न्यूजीलैंड में भूकंप से डोली धरती, सुनामी का अलर्ट जारी

जुबिली स्पेशल डेस्क

न्यूजीलैंड में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके आने पूरे देश में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 पाई गई थी।

भूकंप न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप पर आया। इस भूकंप को लेकर चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने जानकारी दी है कि न्यूजीलैंड में ये भूकंप चीन के समयानुसार 8.56 बजे आया है।

वहीं यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप के झटकों की तीव्रता 7.1 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। इसके बाद पूरे न्यूजीलैंड में दहशत फैल गई और आनन-फानन में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है।

भूकंपीय गतिविधि पर नजर रखने वाली संस्था यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह में 7.1 तीव्रता का भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया है. इतने शक्तिशाली भूकंप से क्या नुकसान पहुंचा है, हम इसका इंतजार कर रहे हैं।

यूएसजीएस ने खबर दी है कि गुरुवार (16 मार्च) सुबह न्यूजीलैंड के उत्तर में स्थित केरमाडेक द्वीप समूह क्षेत्र में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप 10 किमी की गहराई पर था। चूंकि भूकंप समुद्र में आया है ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप के एपिकसेंटर से 300 किलोमीटर के दायरे में सुनामी आ सकती है।

बता दें कि इससे पहले फरवरी में तुर्की और सीरिया में भी भूकंप आया था और इस भूकंप ने भारी तबाही मचायी थी। तुर्की और सीरिया में छह फरवरी को भूकंप आए थे और इसकीतीव्रता 7.8 पाई गई थी।

भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था। ये सीरिया और तुर्की के बॉर्डर पर है। दोनों देश इस भूकंप से तबाह और बर्बाद हो गए थे। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो 5,20,000 अपार्टमेंट्स समेत 1,60,000 इमारतें तेज भूकंप की चपेट में आ गई थी और पल भर ढह गई थी।

कुल मिलाकर न्यूजीलैंड में आए भूकंप से वहां के लोग डर गए है और उनको डर सता रहा आने वाले और खतरों का। लोग एलर्ट हो गए ताकि आने वाले दिनों में सुनामी के खतरे से कैसा बचा जाये।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com