जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है। आलम तो यह है कि कोरोना की वजह से जिदंगी दोबारा पटरी पर लौटने के लिए संघर्ष कर रही है। कोरोना ने हर क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में खेलों की दुनिया में कोरोना का अच्छा-खासा असर देखने को मिल रहा है।
खेलों की दुनिया पूरी तरह से ठप है। ऐसे में खिलाडिय़ों को आर्थिक नुकसान होना तय है लेकिन कुछ खिलाडिय़ों को बंदी का असर कुछ खास दिख रहा है। दरअसल खेल बंद होने के बावजूद कुछ खिलाडिय़ों ने जमकर कमाई की है। इन खिलाडिय़ों की आर्थिक सेहत पर कोई असर नहीं दिख रहा है।
यह भी पढ़ें : क्या था सुनील दत्त का लखनऊ कनेक्शन
यह भी पढ़ें : बिहार में परिषद चुनाव को लेकर गरमा रही सियासत
ऐसे कई खिलाड़ी है जो सोशल मीडिया के माध्यम से अच्छा पैसा कमा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट के माध्यम से बगैर खेलों ही अच्छी रकम हासिल कर रहे हैं। इस सूची में दुनिया के तीन ऐसे फुटबॉलर है जो इंस्टा पर कमाई के मामले में अव्वल है।
यह भी पढ़ें : जानिए क्या है मास्क पहनने को लेकर WHO की नई गाइडलाइन ?
यह भी पढ़ें : कोरोना काल : चार्टर्ड विमान के जरिए लाए जाएंगे पालतू जानवर
पहले नम्बर पर पुर्तगाल के सी रोनाल्डो है जबकि दूसरे नम्बर पर मेसी और तीसरे नेमार का कब्जा है। हालांकि इस सूची में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली छठवें स्थान पर काबिज है। विराट कोहली प्रत्येक पोस्ट के लिए करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये हैं। रोनाल्डो इस दौरान बगैर खेले 18 लाख पाउंड कमाये हैं। मेसी की 12 लाख पांउंड और तीसरे नम्बर नेमार है जिनकी कमाई 11 लाख पाउंड बतायी जा रही है।
ये भी पढ़े: लखनऊ : कोरोना के रहते तो बिल्कुल नहीं भेजेंगे स्कूल
ये भी पढ़े: अमेरिका की घटना से भी जोधपुर पुलिस ने नहीं लिया सबक
ये भी पढ़े: कोरोना वायरस : स्पेन के करीब पहुंचा भारत
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से इस समय खेलों की दुनिया पर ब्रेक लगा हुआ है। आईपीएल से लेकर ओलम्पिक तक को टाल दिया गया है।
ऐसे में खिलाड़ी इस समय अपने घर पर है लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव जरूर है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द खेलों की दुनिया फिर से पटरी पर लौटेगा।
- सी रोनाल्डो फुटबॉल पुर्तगाल 18 लाख पाउंड
- लियोनेल मेसी फुटबॉल अर्जेंटीना 12 लाख पाउंड
- नेमार फुटबॉल ब्राजील 11 लाख पाउंड
- शकील ओनील बास्केटबॉल अमेरिका 5 लाख पाउंड
- डेविड बेकहम पूर्व फुटबॉलर इंग्लैंड 4 लाख पाउंड
- विराट कोहली क्रिकेट भारत 3 लाख पाउंड