जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा 24 अक्टूबर यानी आज मनाया जाएगा. इस दिन भगवान राम ने रावण पर विजय हासिल की थी. ऐसे में ये दिन भगवान राम की जीत का प्रतीक है. इस दिन लोग रावण और उनके भाइयों के पुतले को जलाते हैं. इसके बाद अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाते हैं. तो आइए जानते है आज हमारे देश के बड़े नेता कहा दशहरा मनाएंगे।
बता दे कि विजयदशमी के दिन लाल किला मैदान में होने वाली श्री धार्मिक लीला कमिटी की रामलीला में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचेंगी। द्वारका श्री रामलीला सोसायटी, सेक्टर 10 में आयोजित रामलीला में अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। समिति के मुख्य संरक्षक राजेश गहलोत ने बताया कि प्रधानमंत्री दशहरा उत्सव के मुख्य अतिथि होंगे, वो रावण का पुतला जलाएंगे। लाल किले की ही लव-कुश रामलीला में विजयदशमी के दिन बॉलिवुड एक्टर कंगना रनौत आएंगी। साथ ही, उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मुख्य अतिथि होंगे। लाल किले परिसर में ही होने वाली नव श्री धार्मिक लीला कमेटी में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी पहुंचेंगी।
दिल्ली की रामलीलाओं में VVIP मेहमान
श्री धार्मिक लीला कमेटी की ओर से लाल किले मैदान स्थित माधवदास पार्क में कराई जा रही रामलीला में रावण-कुंभकर्ण से भेंट से लेकर कुंभकर्ण के वध की लीला हुई। कमिटी के महासचिव धीरज धर गुप्ता ने बताया कि युद्ध में लक्ष्मण के हाथों मेघनाद के वध, अहिरावण वध का भी मंचन किया गया। विजयदशमी पर रामलीला में देश की राष्ट्रपति बतौर खास मेहमान पहुंचेंगी।