जुबिली न्यूज डेस्क
दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज और स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर के नाम पर अब दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कॉलेजों का नाम रखा जाएगा। यह फैसला दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यकारी परिषद की बैठक में कुलपति ने यह निर्णय लिया कि नए बनने वाले कॉलेज और सेंटरों के नाम दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज और विनायक दामोदर सावरकर के नाम पर होंगे।
अगस्त माह में हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में कॉलेज का नाम सुषमा स्वराज, स्वामी विवेकानंद, वीडी सावरकर और सरदार पटेल के नाम पर रखे जाने का विचार किया गया था।
यह भी पढ़ें : सवालों के घेरे एनसीबी, 5 मामले और सबमें एक ही गवाह
यह भी पढ़ें : सोनेलाल पटेल के परिवार में जंग तेज़, अनुप्रिया पटेल के पति पर गंभीर आरोप
इसके साथ ही कार्यकारी परिषद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, सावित्री बाई फुले, अरुण जेटली, चौधरी ब्रह्म प्रकाश और सीडी देशमुख का नाम सुझाया था।
नामों पर अंतिम फैसला लेने के लिए डीयू के कुलपति को अधिकृत किया गया था। कार्यकारी परिषद की बैठक में दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव वाले प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।
पहले असिटेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या सीमित करने का प्रस्ताव था। जिसे बाद में हटा लिया गया था।
यह भी पढ़ें : जेल से रिहा हुए आर्यन खान
यह भी पढ़ें : कांग्रेस को लेकर ममता बनर्जी ने कही ये बड़ी बात
नए नियम के मुताबिक कॉलेज में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की संख्या की कोई सीमा नहीं होगी, जबकि डीयू विश्वविद्यालय के अलग अलग विभागों में पहली वैकेंसी के लिए कम से कम 30 और बाद की हर वैकेंसी के लिए 10-10 उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
कार्यकारी परिषद ने तीन सदस्यों सीमा दास, राजपाल सिंह पवार और अधिवक्ता अशोक अग्रवाल की असहमति के बावजूद यह फैसला लिया।