जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के चंपारण में एक शादी समारोह में दूल्हे को अचानक से मिर्गी का दौरा पड़ गया. यह देख दुल्हन की चीख निकल पड़ी. दुल्हन पक्ष के लोग भी यह सब देख घबरा गए. इस बात को लेकर दुल्हन पक्ष इतना नाराज हुआ कि उन्होंने दूल्हा समेत बारातियों को बंधक बना लिया. फिर कहा- आप लोगों ने दूल्हे की बीमारी हमसे छुपाई. अब ये शादी नहीं होगी. हमारा जो भी खर्च हुआ है, उसकी भरपाई करो.
काफी बवाल मचने के बाद अगले दिन गांव के मुखिया के समक्ष दोनों पक्षों को लाया गया. फिर उनके बीच समझौता हुआ और बारात खाली हाथ वापस लौट गई. मामला चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव का है. यहां एक विवाह समारोह में सिंदूरदान के दौरान दूल्हे को मिर्गी आने पर लड़की पक्ष ने शादी से इनकार करते हुए बारातियों को बंधक बना लिया. काफी देर तक मान-मनौवल के बाद ग्रामीणों ने बारातियों को छोड़ा.
सिंदूरदान के वक्त दूल्हे के साथ..
ग्रामीणों ने बताया कि जितना थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तिवारी टोला निवासी राम एकबाल प्रसाद यादव के पुत्र राहुल कुमार की शादी के लिए रविवार रात बारात मोहद्दीपुर गांव निवासी राम नरेश यादव के यहां आई थी. जयमाल की रस्म पूरी होने के बाद दूल्हा पक्ष के लोगों ने कन्या निरीक्षण की रस्म भी पूरी कर ली. सिंदूरदान के समय दूल्हे राहुल को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा, यह देख लड़की पक्ष के लोग नाराज हो गए और शादी से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि बेटी की शादी बीमार लड़के से नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें-270 शिक्षामित्रों पर गिरी गाज, महानिदेशक ने जारी किया ये आदेश
जांच में जुटी पुलिस
लड़की पक्ष और ग्रामीणों ने मिलकर बारातियों को बंधक बना लिया और शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग करने लगे. सोमवार सुबह मुखिया मनोज कुमार यादव की पहल पर दोनों पक्षों में समझौता हुआ और बिना शादी बारात लौट गयी. थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.