Sunday - 10 November 2024 - 2:47 AM

इस वजह से इंडियन पैरा जूडो के मूकबधिर खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

लखनऊ. हाल ही में विभिन्न खेलों की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतने या प्रतिभाग करने वाले यूपी के विभिन्न खेलों के मूकबधिर खिलाड़ियों को इंडियन पैरा जूडो अकादमी में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया.

इन मूकबधिर खिलाड़ियों ने हाल ही में डेफओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था/ इसके अलावा इंदौर में आयोजित नेशनल डेफ गेम्स व लखनऊ में हुई 11वीं नेशनल डेफ जूडो चैंपियनशिप में पदक जीते. इसमें यूपी के जूडोकाओं ने 11वीं नेशनल सब जूनियर डेफ जूडो की बालक व बालिका उपविजेता ट्रॉफी जीती.

इन सभी को यूपी ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ दि डेफ ने पदक, प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती एवं जूडो के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी रहे.

इस अवसर पर प्रकाश डी. (पुलिस महानिदेशक, हाउसिंग), ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सराहना की कि इन बच्चो ने मूकबधिर होने के बावजूद भी खेल की दुनिया में प्रदेश तथा देश का नाम रोशन कर रहे है.

इसके साथ ही इन बच्चों के अभिभावकों को भी शुक्रिया कहा.आज सुधीर एस. हलवासिया (महासचिव, यूपी ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन, मुनव्वर अंज़ार (चेयरमैन, उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ दि डेफ व सीईओ यूपी ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन) एवं अनूप गुरनानी (कोषाध्यक्ष, इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये. यह जानकारी यूपी ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन की संयुक्त सचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर ने दी.

इन पदक विजेताओं में बैडमिंटन में आदित्या यादव ने एकल व मिक्स इवेंट में पहला व डबल में दूसरा, नैन्सी वर्मा ने डबल में तीसरा, विनायक बहादुर ने मिक्स इवेंट में पहला व डबल में दूसरा, सुजन्ना जामेश ने डबल में तीसरा, अभय चौधरी ने डबल व मिक्स इवेंट में तीसरा, कुशाग्र ने मिक्स इवेंट में पहला व डबल में तीसरा, अयान आलम ने डबल में तीसरा, निशा परवीन ने मिक्स इवेंट में पहला व डबल में तीसरा, अनिष्का मौर्या ने मिक्स में तीसरा, सोनम चौधरी ने डबल में तीसरा, उदय मिश्रा ने डबल में तीसरा, आदर्श श्रीनाथ ने डबल में तीसरा व आयुषी वर्मा ने डबल इवेंट में दूसरा स्थान हासिल किया.

जूडो में लक्ष्मी देवी, मनीषा वर्मा, अलंकिृत सिंह ने पहला, रितेश कुमार, अमूल्य पटेल, रोशन, गौशिया, अभिषेक, पलक व प्रगति केसरवानी ने दूसरा और शाहरुख़ खान, अमान खान व शुभम सी. शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया.
कुश्ती में धर्मवीर व निरंजन ने तीसरा स्थान हासिल किया.

एथलेटिक्स में राम यादव ने 600 मी. दौड़, लांग जंप व 100 मी. दौड़ में पहला स्थान हासिल किया. रिदम शर्मा को 400 मी. दौड़ व 200 मी. दौड़ में पहला स्थान मिला.
एथलेटिक्स में धर्मेंद्र यादव ने 2000 मी. दौड़, आत्मा राम पटेल ने 1500 मी. दौड़, विवेक राना ने 800 मी. दौड़, गुड्डू सिंह ने 10000 मी. दौड़ एवं रोहित यादव ने जेवलिन थ्रो में दूसरा स्थान हासिल किया.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com