जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कानपुर के बाद अब आगरा में बड़ी हिंसा देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक आगरा में भी माहौल बिगडऩे की खबर है। स्थानीय मीडिया की माने तो यहां पर दो लोगों के बीच बाइक से हुई टक्कर के मामले ने बड़ा रूप ले लिया।
जानकारी के मुताबिक पहले तो दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ और मामला देखते-देखते परिवार वालों से होता हुआ मोहल्ले में रहने वाले दोनों समुदायों के बीच जा पहुंचा और लोग आपस में भिड़ गए।
अच्छी बात ये रही कि समय रहते पुलिस ने मामले को शांत कर लिया है। पूरा मामला आगरा के ताजगंज के बसई खुर्द का बताया जा रहा है। यहां पर दो युवको के बीच उस समय टकराव देखने को मिला जब दोनों की बाइक एक दूसरे से टकरा गई।
मामला तब और आगे बढ़ गया जब दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर पथराव भी करते दिखे। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थिति को संभाल लिया है। मौके पर एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद है। इतना ही नहीं अफवाह फैलाने वाले पर पुलिस कड़ा एक्शन ले रही है।
मामला शाम साढ़े सात बजे शाम का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बसई खुर्द में सडक़ की खोदाई हो रखी हैै और इंटरलाकिंग बिछाने काम चल रहा है लेकिन इसी दौरान बसई खुर्द निवासी सादिक बाइक से कही जा रहा था लेकिन तभी अचानक से सकी बाइक सामने आ रहे राधेश्याम से टकरा गई।
बस क्या था इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और दोनों एक दूसरे झगड़ा करने लगे। मामला शांत होने बजाये बढ़ता चला गया। पहले दोनों के घरवालों के बीच झगड़ा हुआ फिर मामला मुहल्ले तक जा पहुंचा।