जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘यास’के असर से आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम में परिवर्तन दिखायी देने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 27 जिलों को तूफान की चेतावनी देते हुये अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से संबंधित जिलाधिकारियों और राहत आयुक्त को अलर्ट किया गया है। वहीं इन जिलों के नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें।
ये भी पढ़े:वुहान लैब पर ‘अमेरिका की रिपोर्ट’ को चीन ने बताया झूठा
ये भी पढ़े: अखिलेश बोले – पहले टीका फिर परीक्षा
सूत्रों के अनुसार वैसे तूफान का आंशिक असर यूपी के लगभग सभी जिलों में दिखायी दे सकता है हालांकि मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जिले में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये हैं।
ये भी पढ़े:प्रियंका के ‘जिम्मेदार कौन’? के अभियान से सरकार की उड़ेगी नींद
ये भी पढ़े: CM योगी के ग्राउंड जीरो पर उतरने का दिख रहा असर, संक्रमण में आ रही गिरावट