Sunday - 3 November 2024 - 5:45 AM

किसानों के विरोध के चलते दुष्यंत को 8 किमी के लिए लेना पड़ा हेलीकॉप्टर

जुबिली न्यूज डेस्क

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून से नाराज चल रहे हरियाणा के किसानों ने बीजेपी-जेजेपी के नेताओं व मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

पिछले दिनों हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सिरसा में किसानों के गुस्से का शिकार हुए थे। उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें बाहर निकाला गया था। उन्हें हेलीकॉप्टर से भेजा गया था।

एक बार फिर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला किसानों के गुस्से के शिकार हुए। गुरुवार को दुष्यंत को किसानों के एक समूह के प्रदर्शन के कारण आठ किलोमीटर की दूरी हेलीकॉप्टर से तय करनी पड़ी।

ये भी पढ़े : आईएमएम में छात्र सीखेंगे खुशी के सबक

ये भी पढ़े : पुरुषों व महिलाओं के बीच बराबरी की खाई पाटने में लग सकते हैं 135.6 साल 

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि दुष्यंत चौटाला कई कार्यक्रमों में शिरकत करने हिसार पहुंचे थे लेकिन वहां उन्हें प्रदर्शनकारी किसानों का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय जाने के लिए हिसार एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी।

हिसार एयरपोर्ट से विश्वविद्यालय तक की दूरी सिर्फ आठ किलोमीटर है, जो कि हिसार शहर में ही है।

ये भी पढ़े :  छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कम करने का फैसला वापस 

ये भी पढ़े : फ्रांस में बिगड़े हालात, फिर लगा इतने दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन  

मालूम हो कि केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के नेताओं का किसानों ने सामाजिक बहिष्कार करने की अपील की हुई है जिसके बाद गुरुवार को हिसार में किसानों का एक समूह चौटाला के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा  हुआ था।

इंडियन एक्सप्रेस ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दुष्यंत चौटाला दोपहर 12.40 बजे एयरपोर्ट पर उतरे थे और किसानों के प्रदर्शन के कारण उन्हें कम से कम दो घंटा एयरपोर्ट के अंदर ही रहना पड़ा।

जब किसानों ने पीछे हटने का फैसला नहीं किया जिसके बाद तकरीबन तीन बजे उन्होंने विश्वविद्यालय के लिए हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी।

ये भी पढ़े :  ब्याज दर : सीतारमण के ‘भूल’ वाले बयान पर नेताओं ने क्या कहा?

ये भी पढ़े :  किरण खेर ब्लड कैंसर से जूझ रहीं, अनुपम खेर ने दी जानकारी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com