जुबिली न्यूज़ डेस्क
यूपी और बिहार में कुदरत का कहर जारी हैं। यहां लगातार आसमान से आफत बरस रही है बीते दिन शनिवार को मूसलाधार बारिश के दौरान बिजली गिरने से दोनों राज्यों में 43 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग इससे झुलसकर बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार इस आपदा का शिकार होने वालो के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश में कुछ ही जगहों पर बारिश हुई। लेकिन बिजली गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं जिनमें कम से कम 23 लोग की मौत हुई है और 29 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार, प्रयागराज में आठ, मिर्जापुर में छह, कौशांबी में दो और जौनपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं भदोई से मिली सूचना के अनुसार, वहां छह लोग की मौत हुई है।
वहीं, बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार, राज्य में बिजली गिरने से 20 लोग की मौत हुई है। सबसे ज्यादा भोजपुर में नौ लोग की मौत हुई है वहीं सारण में पांच, कैमूर में तीन, पटना में दो और बक्सर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। घटना के बाद पूरे जिले में मातम सा पसरा हुआ है।
ये भी पढ़े : कानपुर केस में फिर पुलिस की मिलीभगत की ओर इशारा
ये भी पढ़े : आज लगने वाला चंद्र ग्रहण कितना खतरनाक
ये भी पढ़े : डीएम साहब जेल पहुंचे तो बदल गई इस बच्ची की किस्मत
बिजली गिरने के अलावा शनिवार को पटना, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, बक्सर, छपरा, सीवान, सुपौल सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई थी। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके बाद वज्रपात का सबसे अधिक असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला है।
इसके बाद पटना मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में राज्य के ज्यादातर हिस्से में भारी बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई है। साथ ही वज्रपात को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सरकार ने लोगों से खासकर किसानों से खुले में न जाने की अपील की है।