Tuesday - 29 October 2024 - 2:48 AM

Heat Stroke की वजह से UP का ये शहर बना ‘डेथ जोन’

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कई राज्यों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है। जून में जानलेवा गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। उत्तर प्रदेश और बिहार में गर्मी का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है।

दोनों राज्यों में लू का कहर, हीट स्ट्रोक से 100 से अधिक लोगों की जिंदगी खत्म हो गई है। मानसून की दस्तक के बाद जहां देश के कई राज्यों को तपती गर्मी से राहत मिल चुकी है, वहीं उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके भीषण गर्मी की अब भी चपेड में है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में गर्मी खतरनाक रूप ले रही है और आसमान से आग बरस रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते 12 घंटे में 10 ज्यादा लोग हीट स्ट्रोक की वजह से मौत की नींद सो गए है। अजमगढ़ के जिला अस्पताल में सोमवार की रात 10 लोगों ने हीट स्ट्रोक को वजह से अपनी जान गवा चुके है।

PHOTO @ SOCIAL MEDIA

इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोग तेज बुखार और हीटस्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए। बता दे कि वहीं कई राज्यों में भी लू का कहर लोगों पर टूट रहा है। बिहार और उत्तर प्रदेश में सुबह होते ही सूरज खतरनाक होता हुआ नजर आता है और लोगों को अपनी गर्मी से परेशान करने पर मजबूर कर देता है। इसके साथ ही जून की जानलेवा गर्मी के साथ-साथ लू का कहर, हीट स्ट्रोक ने लोगों की जिंदगी खतरे में डाला है।

PHOTO @SOCIAL MEDIA

यूपी के बलिया में बढ़ते तापमान और हीट स्ट्रोक के कारण 3 दिन में 54 लोगों की मौत की नींद सो गए है जबकि पटना में पिछले 24 घंटे में गर्मी से बीमार 35 लोगों की मौत की खबर है। इसके अलावा बिहार के अन्य शहरों से भी इसी तरह की खबरे आ रही है और बताया जा रहा है कि अभी तक 9 लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले तीन दिनों में हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या सौ से पार हो गई है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में अलर्ट जारी किया और कहा है कि फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। इस वजह से सभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com