जुबिली स्पेशल डेस्क
वक्फ बिल को लेकर बनाई गई संसद की संयुक्त समिति की शुक्रवार को बैठक हुई लेकिन इस बैठक में जमकर बवाल होने की सूचना है।
लोकल मीडिया के हवाले से खबर है कि बैठक की शुरुआत में ही टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे के बीच टकराव पैदा हो गया है और दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई है।
मामला इतना ज्यादा आगे बढ़ गया कि आनन-फानन में बैठक को कुछ देर के लिए स्थगित करने का फैसला कर लिया गया।
इस मामले पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बैठक को लेकर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि बैठक को इतनी जल्दबाजी में क्यों बुलाया जा रहा है।
इसी के बाद बवाल हुआ है और निशिकांत दुबे ने आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक हुई और इसका नतीजा ये हुआ कि 10 विपक्षी सांसदों को कमेटी से एक दिन के लिए सस्पेंड करने का फैसला किया गया और बैठक को फिलहाल स्थागित कर दिया गया है।
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024, भारत में वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन के लिए प्रस्तावित एक विधेयक है। इसे 28 अगस्त, 2024 को लोकसभा में प्रस्तुत किया गया था। इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ परिषद और बोर्डों की संरचना में बदलाव, वक्फ संपत्तियों की पहचान के मानदंडों में सुधार, और वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना है।
विधेयक के अनुसार, वक्फ बोर्डों में महिलाओं की भागीदारी को अनिवार्य किया गया है, जिससे प्रबंधन में लैंगिक संतुलन सुनिश्चित हो सके। साथ ही, वक्फ संपत्तियों के दावों की जांच के लिए सख्त मानदंड निर्धारित किए गए हैं, ताकि अनियमितताओं को रोका जा सके।
विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजा गया है, जो इसकी समीक्षा कर रही है। समिति की दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक आज से शुरू हो रही है, जिसमें इस विधेयक पर विस्तार से चर्चा की जाएगी