जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी डी.एस.चौहान को उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बना दिया है. डीजी इंटेलिजेंस डी.एस.चौहान को फिलहाल स्थाई नियुक्ति होने तक सरकार से अतिरिक्त प्रभार के रूप में डीजीपी बनाया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि स्थाई रूप से उन्हें ही डीजीपी बनाया जायेगा. देवेन्द्र सिंह चौहान को पुलिस विभाग में तेज़ तर्रार अधिकारी माना जाता है.
योगी सरकार ने बुधवार को मुकुल गोयल को डीजीपी से हटाकर डीजी नागरिक सुरक्षा बना दिया था. उनका कार्यभार एडीजी प्रशांत कुमार को सौंप दिया था. मुकुल गोयल पर शासकीय आदेशों की अवहेलना और अपने काम में रूचि न लेने का आरोप था. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि चौहान डीजीपी के साथ-साथ डीजी इंटेलीजेंस का काम भी देखते रहेंगे.
डी.एस.चौहान के ही स्थाई रूप से डीजी बन जाने की बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भरोसेमंद अफसर माना जाता है. उनका रिटायरमेंट मार्च 2023 में होना है.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने डीजीपी मुकुल गोयल को पद से हटाया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं बिकने दूंगा