न्यूज़ डेस्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर ऐसा लगता है कि किसी गलत काम के विरोध में बोलना अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर है।
बंगाल के बेगमपुर इलाके में मंगलवार रात स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों को दारु पीने और जुआ खेलने से रोका तो उन्होंने हमला कर दिया। इलाके के ही तीन लोगों पर हमले का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार बेगमपुर इलाके के निवासी देवाशीष राय, अमिय मंडल समेत अन्य 2 लोगों ने मंगलवार रात बरूईपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि जब उन्होंने नशा करने और जुआ खेलने से इलाके के तीन युवकों को रोका तो उन्होंने हमला कर दिया। आरोपियों की पहचान प्रदीप गायन, गौर गायन, निताई गायन के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार इन आरोपियों ने तीन दिन पहले भी कुछ लोगों पर हमले किए थे। मंगलवार रात फिर से आरोपियों ने स्थानीय लोगों पर हमला कर किया।
आवाज सुनकर इकट्ठा हुए लोगों ने अमिय मंडल और अन्य घायलों को बरूईपुर महकमा अस्पताल पहुंचाया। आरोप है कि सभी आरोपी गांजा तस्करी, तक्षक तस्करी समेत कई अवैध कामों में भी संलिप्त हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।