जुबिली स्पेशल डेस्क
सुशांत सिंह राजपूत केस में जब ड्रग्स कनेक्शन जुड़ा है तब से बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे बेनकाब होते दिख रहे हैं। जांच की आंच कई बड़े स्टार फंसते नजर आ रहे हैं। भले ही सुशांत की मौत की असली वजह अभी सामने नहीं आई लेकिन ड्रग्स कंनेक्शन ने बड़े-बड़े नाम बेनकाब हो गए है।
इसी कड़ी में सारा अली खान ,श्रद्धा कपूर, नम्रता शिरोडकर और दीपिका पादुकोण के नाम सामने आने से बॉलीवुड की धड़कने और बढ़ गर्ई है। पिछले कई दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि इसी वीडियो की वजह से बॉलीवुड के सितारों पर शक की नजर से देखा जा रहा है। दरअसल 27 जुलाई 2019 को करण जौहर के घर की पार्टी भी हुई और इसी दौरान वहां का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था।
यह भी पढ़ें : मुश्किल में दीपिका, पति का क्या है स्टैंड
यह भी पढ़ें : ताइवान सीमा पर चीन के युद्धाभ्यास से पूर्वी एशिया में बढ़ा तनाव
इसी वीडियो पर अब एनसीबी की पैनी नजर है। एनसीबी को शक है कि इस पार्टी में ड्रम्स का प्रयोग हुआ था। इस वजह बॉलीवुड के कई सितारे एनसीबी की रडार पर है। कहा जा रहा है कि इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे शामिल थे।