Tuesday - 29 October 2024 - 3:33 PM

ड्रग्स कनेक्शन : अब इस बड़े सितारे का नाम आया सामने

जुबिली स्पेशल डेस्क

सुशांत सिंह राजपूत केस को लगातार सुर्खियां लगातार मिल चुकी है। इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को लेकर बिहार और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने आ चुकी है।

इसके साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन को लेकर लगातार खुलासे करती नजर आ रही है।

इस मामले में जांच की आंच कई बड़े सितारों तक जा पहुंची है। एनसीबी ने बीते दिनों मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी ड्रग्स मामले में दबोचा था।

हालांकि बाद में भारती सिंह और उनके हर्ष को मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से बेल मिल चुकी है। अब इस मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल का नाम भी सुर्खियों में आ गया है।

दरअसल ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच की आंच अब अर्जुन रामपाल तक जा पहुंची है। जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल को एक बार फिर से मंगलवार को समन भेजा है।

यह भी पढ़ें :  अखिलेश ने बताया इस बार किससे करेंगे गठबंधन

यह भी पढ़ें : टीएमसी के बागी विधायक शुभेन्दु पर मेहरबान हुई केंद्र सरकार

यह भी पढ़ें : सिन्धु बार्डर पर सज गईं रेहड़ी दुकानें, बिकने लगे गर्म कपड़े

इससे पहले भी उनसे पूछताछ हो चुकी है। अब उन्हें एंटी ड्रग एजेंसी ने 16 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
पहले जब उनसे पूछताछ हुई थी तो अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा था, ड्रग्स से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।

मेरे निवास पर जो दवाएं मिली थीं, वो डॉक्टर ने लिखीं थीं उसके पर्चे एनसीबी अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं। अर्जुन ने ये भी कहा कि एनसीबी के अधिकारी बहुत अच्छी तरह से उनसे पेश आए और मैंने जांच में उनका पूरा सहयोग किया है।

ड्रग्स केस में अर्जुन और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला दोनों ही एनसीबी की जांच के घेरे में हैं। एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के घर पर 9 नवंबर को छापेमारी की था।

अब देखना होगा ड्रग्स कनेक्शन में और किन-किन का नाम सामने आता है। इस पूरे मामले में एनसीबी लगातार जांच कर रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com