Tuesday - 29 October 2024 - 6:45 AM

ड्रग्स केस: आर्यन खान को एक दिन की एनसीबी रिमांड में भेजा गया

जुबिली न्यूज डेस्क

ड्रग्स मामले में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान और उनके साथ अरबाज मर्चेंट और मुममुन धमेचा को एक दिन की एनसीबी की रिमांड में भेज दिया है। ये तीनों अभियुक्त 4 अक्तूबर तक रिमांड में रहेंगे।

अदालत ने आर्यन खान के वकील ने कहा है कि एनसीबी को आर्यन खान के पास से ड्रग्स नहीं मिले हैं। वहीं एनसीबी का दावा है कि आर्यन खान के पास से ड्रग बरामद किए गए हैं।

अब एनसीबी आर्यन को सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी और कल ही उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

एनसीबी ने शनिवार (2 अक्टूबर) आधी रात को मुंबई में एक क्रूज पर छापा मारा था। एनसीबी मुंबई के निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा है कि इस मामले में आर्यन खान की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर मामले में भाजपा सांसद ने सीएम योगी से की ये मांग

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी घटना को लेकर राजनीति हुई तेज, कई नेता ‘नजरबंद’

एनसीबी ने मामले में आर्यन खान समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है, इनमें आर्यन समेत तीन की गिरफ्तारी की गई थी।

एनसीबी ने कहा-निष्पक्ष जांच होगी

एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा है कि मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। प्रधान ने कहा, “हम इस मामले में निष्पक्ष रूप से काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस मामले में बॉलीवुड और कुछ अमीर लोग भी शामिल हैं। उनमें कोई भी होगा तब भी हम अपना काम कानून के दायरे में रहकर काम करेंगे।”

वास्तव में क्या हुआ?

शनिवार आधी रात को मुंबई के ड्रग कंट्रोल स्क्वॉड ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया। महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, समुद्र के बीच में एक क्रूज शिप पर कथित तौर पर ड्रग पार्टी चल रही थी। वहां रेड पड़ी है और एनसीबी ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें : ओवैसी की पार्टी यूपी में 100 सीटों पर सियासी गणित बिगाड़ने को तैयार

यह भी पढ़ें : गृह राज्यमंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी गाड़ी से रौंदा ! पांच किसानों की मौत के बाद बवाल

पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्टी मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज शिप पर चल रही थी। इसलिए एनसीबी के अधिकारी यात्री बन गए और एक क्रूज पर चले गए। एनसीबी ने कहा कि क्रूज के समुद्र के बीच में जाने के बाद पार्टी शुरू हुई।

एनसीबी की टीम ने जब इन लोगों द्वारा ड्रग्स लेना शुरू करने के बाद इन सभी को पकड़ा। पुलिस ने जिस क्रूज शिप को अपने कब्जे में लिया है, उसकी सर्विस कुछ दिन पहले ही शुरू हुई थी।

साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस पार्टी के लिए क्रूज शिप का टिकट करीब 80,000 रुपये का था।

इस बीच इस मामले में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता अतुल लोंधे ने भी मुंबई के समुद्र में क्रूज शिप पर पार्टी के दौरान एनसीबी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “गुजरात में मिले नशीले पदार्थों का क्या हुआ?”

अतुल लोंधे ने पूछा है कि ये छोटी-छोटी कार्रवाई बड़ी घटना को छिपाने के लिए नहीं है क्या?

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी हिंसा : हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com