न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान ट्रकों और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने वाले वाहनों का इस्तेमाल अपराधी नशीले पदार्थों की तस्करी में कर रहे हैं।
एनसीबी ने यह बात शुक्रवार को ऐसे कुछ रैकेट का पर्दाफाश करने के बाद कही। एनसीबी ने पिछले दो सप्ताह में देश भर में की गई कार्रवाइयों में 60 किलो अफीम, 61,638 नशीली टेबलेट, कोडीन कफ सीरप की 840 बोतलें और 574 किलो गांजा जब्त किया है।
ये भी पढ़े: माही के संन्यास पर क्या सोचते हैं कुलदीप
ये भी पढ़े: संकट खत्म होने के बाद कितना बदलेगा समाज ?
ये भी पढ़े: पैदल सफर, मुश्किल डगर, लाठियां भी, मौत भी, मगर नहीं मिलता घर
एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक तस्कर ऐसे वाहनों को आवागमन से प्रतिबंध में मिली छूट का फायदा उठा रहे हैं।
एनसीबी ने कहा कि ऐसे मामले सामने आने के बाद एजेंसी ने सभी राज्यों की सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी है। बता दें कि देश में जानलेवा महामारी कोरोना वायरस या कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को शुरू किए गए लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है जो 17 मई तक चलेगा।
ये भी पढ़े: CBSE की 10वीं- 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई तक होंगी: HRD मिनिस्टर
ये भी पढ़े: तय रेट से ज्यादा पर शराब बेची तो सरकार लेगी इतना जुर्माना