Monday - 28 October 2024 - 2:34 PM

पाकिस्तान में गहरा सकते हैं सूखे के हालात

जुबिली न्यूज़ डेस्क

पाकिस्तान के मौसम विभाग के राष्ट्रीय सूखा निगरानी केंद्र ने चेतावनी दी है कि इन दिनों सिंध और बलूचिस्तान के कुछ हिस्सों में सूखा और बढ़ सकता है। साथ ही रबी फसलों के लिए सिंचाई के पानी की सीमित आपूर्ति के कारण खेती योग्य भूमि में पानी की कमी हो सकती है।

केंद्र द्वारा जारी एक एडवाइजरी के अनुसार देश में अक्टूबर 2020 से जनवरी 2021 तक औसत से कम बारिश के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। मुख्य रूप से बलूचिस्तान (-73.2%) और सिंध (-70.2) में कम बारिश हुई है।

ये भी पढ़े: अखिलेश बोले चार दिन में गुल हो गयी विकास की बत्ती

ये भी पढ़े: निषाद समुदाय से मिलकर क्या बोली प्रियंका

पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन ने शनिवार को एडवाइजरी के हवाले से बताया कि बलूचिस्तान के अधिकांश मध्य और दक्षिणी जिले हल्के से मध्यम सूखे का सामना कर रहे हैं। इन जिलों में चगई, ग्वादर, हरनई, केच, खारन, मस्तुंग, नुश्की, पिशिन, पंजगुर, कलात, क्वेटा और वाशुक शामिल हैं।

ये भी पढ़े: गिरीश गौतम बने मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष

ये भी पढ़े: …तो क्या सच में एक नहीं पांच सीट पर चुनावी ताल ठोकेंगी ममता

एडवाइजरी में कहा गया है कि इन क्षेत्रों के लिए पीएमडी के मौसम विज्ञान और वर्तमान मौसमी पूवार्नुमान को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि सूखे से हालात और खराब हो सकते हैं और कृषि व मवेशियों को प्रभावित कर सकती है। सूखे की स्थिति रबी फसल के लिए सिंचाई के पानी की सीमित आपूर्ति के कारण देश की खेती योग्य भूमि/क्षेत्रों में पानी की ज्यादा कमी रहेगी।

इसके अलावा, पश्चिम से दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान में अधिकांश जिले सर्दियों की बारिश पर निर्भर है और बारिश की मात्रा 71 मिमी और 231 मिमी के बीच है। सिंध सूबे के दक्षिण- पूर्वी हिस्सों में सूखे के हालात हैं।

मौसम विभाग के अधिकारी सरदार सरफराज ने कहा कि हालांकि यह चिंताजनक स्थिति नहीं है, एडवाइजरी जल प्रबंधन और कृषि से संबंधित हितधारकों के लिए है। इससे उन्हें एहतियाती कदम उठाने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़े: क्या देश में नई राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाएगी मोदी सरकार

ये भी पढ़े: लक्ष्मीनारायणन के इस्तीफे के बाद खतरे में कांग्रेस की सरकार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com