न्यूज डेस्क
देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं के बेतुके बयानों का सिलसला लगातार जारी है। अपने बयानों के लेकर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान एक बार सुर्खियों में हैं। रामपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी आज़म खान ने बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा पर दिए विवादित बयान दिया है।
FIR has been registered against Samajwadi Party leader Azam Khan for his comment ‘main 17 din mein pehchan gaya ki inke niche ka underwear khaki rang ka hai’. (File pic) pic.twitter.com/7srNhNoue2
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2019
इसके बाद आज़म खान के ऊपर शाहबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आजम खान के बयान पर विदेश मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को ट्वीटर पर टैग करते हुए कहा कि, आप सपा के पितामह है और आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है।
मुलायम भाई – आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के. आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा हैं. आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिये. @yadavakhilesh Smt.Jaya Bhaduri, Mrs.Dimple Yadav.pic.twitter.com/FNO5fM4Hkc
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 15, 2019
हालांकि, आजम ने रविवार को कहा कि उन्होंने अपने दिए बयान में किसी का नाम नहीं लिया है। मुझे पता है कि मुझे क्या कहना चाहिए। कोई अगर यह साबित कर दे कि मैंने किसी नाम लेकर उसका अपमान किया है तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।
बता दें, रामपुर में आजम खां ने एक आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा था, ‘जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवियर खाकी रंग का है।’
आज़म खान द्वारा की इस टिपण्णी पर रास्ट्रीय महिला आयोग ने महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इसे ‘बेहद शर्मनाक’ बताया और कहा कि महिला आयोग उन्हें एक कारण बताओ नोटिस भेज रहा है। उन्होंने ट्वीट किया कि एनसीडब्ल्यू चुनाव आयोग से अनुरोध करेगा कि उन्हें चुनाव न लड़ने दिया जाए।