जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वाहन चालकों को अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, अस्थायी वाहन पंजीकरण जैसे कार्यों के लिए आरटीओ दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी। उपभोक्ता को सरकारी पोर्टल पर आधार कार्ड नंबर प्रमाणीकरण कराने के बाद लोग बगैर संपर्क के डीएल और वाहन पंजीकरण कार्य घर बैठे करा सकेंगे। इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।
प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस जल्दी बनवाने के लिए सरकार की ओर से नई व्यवस्था की गई है। परिवहन विभाग अब रेलवे व पासपोर्ट की तर्ज पर ड्राइविंग लाइसेंस में भी तत्काल सेवा शुरू करने जा रहा है। यह व्यवस्था प्रदेश में जल्द ही लागू होगी। ऐसी व्यवस्था लागू करने वाला यूपी पहला राज्य होगा।
ये भी पढ़े: डॉ. राही मासूम रज़ा की पत्नी नैय्यर रज़ा का निधन
ये भी पढ़े: किसान आंदोलन: शरद पवार को कृषि मंत्री ने दिया ये जवाब
ये भी पढ़े: PM मोदी के बयान पर राकेश टिकैत का ये रहा जवाब
ये भी पढ़े: मानवेंद्र सिंह बने यूपी विधान परिषद के प्रो-टेम स्पीकर
उन्होने बताया कि अभी सिर्फ एसी बसों के ऑनलाइन टिकट बुक किए जा रहे हैं। जल्द यह व्यवस्था साधारण बसों में भी शुरू की जाएगी। इस पर काम किया जा रहा है। विभागों में स्टाफ की कमी के सवाल पर कहा कि सभी विभागों से खाली पदों की संख्या आदि की जानकारी लेकर उसकी सूचना सरकार को दे दी गई है। जल्द ही रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन की कमी पर कहा कि कैशलेस एंड्रायड मशीन की टेंडर प्रक्रिया में हैं। तीन माह में ही सभी डिपो में नई मशीनें पहुंच जाएगी। मंत्री कटारिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों को रोडवेज से जोड़े जाने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक को दिए गए हैं।
मंत्री ने रीजन के सभी गांवों का रूट बनाकर उसमें रोडवेज की सेवा शुरू करने की बात कही है। अब अनुबंधित बसें रास्ते में जगह- जगह रुकने के बजाय निर्धारित बस स्टॉप पर ही रुकेंगी।
ये भी पढ़े: पोस्टपोन हो सकती है फैमिली मैन सीजन 2 की रिलीज़ डेट
ये भी पढ़े: राज्यपाल बोले- आंदोलन को कुचलकर शांत नहीं किया जा सकता