स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बेहद शर्मनाक घटना देखने को मिली है। दरअसल मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र मे ड्राइवर ने एक बेहद घाटिया काम करते हुए अपनी मालकिन का बाथरूम में नहाते हुए अश्लील वीडियो बना डाला है।
इसके साथ उसने मालकिन को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने सारी हदे पार करते हुए मालकिन को डरा कर उससे करीब एक करोड़ रुपये वसूल लिए है। इतना ही नहीं मामला बहुत पुराना है और कई महीनों से उसने अपनी मालकिन को खूब ब्लैकमेल किया है और जमीन का भी सौदा करके मालकिन से 50 लाख रुपये भी ऐठ लिए।
यह भी पढ़ें : तो क्या गोवा में भी शिवसेना करेगी चमत्कार
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड की पीएम ने क्यों मांगी माफी
इसके बाद महिला ने एसएसपी से इसकी शिकायत की है। एसएसपी ने इसपर कड़ा एक्शन लिया है और जांच की है। एसएसपी ने मझोला थाने को आदेश दिया तो उसके बाद ड्राइवर समेत पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक प्रापर्टी डीलर के भी शामिल होने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक महिला के पति की हत्या 2009 में रंजिश के तहत की गई थी। उसके बाद महिला सदमे चली गर्ई थी। इस वजह से महिला ने डूंगरपुर रोड निवासी अरशद को अपनी निजी गाड़ी का ड्राइवर रख लिया। इसके बाद से ड्राइवर ने महिला के घर में दखल देना शुरू कर दिया और एक दिन मौका पाकर महिला का बाथरूम में नहाते हुए अश्लील वीडियो बना डाला।