Saturday - 2 November 2024 - 5:08 PM

दूसरे चरण में ड्रीम गर्ल सबसे अमीर उम्मीदवार

न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश इलैक्शन वाच (एडीआर) ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 85 में से 83 चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के शपथ पत्रो का विश्लेषण किया गया है। ये प्रत्याशी आगरा, अलीगढ, अमरोहा, बुलन्दशहर, फतेहपुर सीकरी, हाथरस, मथुरा, नगीना से चुनाव लड़ रहे है। जिन दो उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण स्पष्टता ना होने के कारण नहीं किया जा सका उनमें चन्द्रपाल आगरा लोकसभा क्षेत्र से व लक्ष्मी धनगढ़ अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र है।

द्वितीय चरण में महत्वपूर्ण बात निकलकर सामने आई है कि पहले चरण के सापेक्ष एक प्रतिशत गम्भीर अपराधियों के प्रतिशत में कमी आई है, साथ ही महिला प्रत्याशी में भी 1 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है। वहीं औसत उम्मीदवारों की संपत्ति में बढोत्तरी हुई है।

एडीआर के राज्य संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि जिस तरह से इस बार लोकसभा चुनाव में धनबली प्रत्याशियों की संख्या में बढोत्तरी देखने को मिल रही है उससे यह बात साफ है कि अब राजनीति में आर्थिक रूप से कमजोर प्रत्याशियों के लिए अवसर कम होते जा रहे है। सभी प्रमुख दलों ने करोड़पतियों को ही उम्मीदवार बनाया है।

उन्होंने कहा कि 23 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये है, वहीं 17 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गम्भीर आपराधिक मामले घोषित किये है। पार्टीवार गम्भीर आपराधिक मामलों में बीजेपी में 38 प्रतिशत, बीएसपी में 33 प्रतिशत, कांग्रेस में 25 प्रतिशत प्रगतिशील समाजवादी लोहिया में 50 प्रतिशत एवं लोकदल में 50 प्रतिशत उम्मीदवार आपराधिक है, 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बीएसपी, समाजवादी पार्टी, भारतीय अनाराक्षित पार्टी, अम्बेडकर समाज पार्टी, आप, राष्ट्रीय समाज रक्षा, लोकदल पार्टी के सभी उम्मीदवार करोड़पति है।

ड्रीम गर्ल सबसे अमीर

दूसरे चरण के उम्मीदवारों कि सूची में हेमा मालिनी सबसे अमीर प्रत्याशी है जिनकी सम्पत्ति 250 करोड़ से अधिक है। दूसरे नम्बर पर कुंवर सिंह तनवर है जो अमरोहा से बीजेपी के प्रत्याशी है। तीसरे नम्बर के प्रत्याशी महेश पाठक  मथुरा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है।

इसके अलावा सबसे कम सम्पत्ति घोषित करने वालों में अम्बेडकरी हसनुराम है जो आगरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे़ है जिन्होंने अपनी सम्पत्ति कुल 1200 रूपये घोषित की है, दूसरे नम्बर पर फक्कड़ बाबा है। इन्होंने अपनी सम्पत्ति 12000 रूपये घोषित की है, मथुरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। तीसरे प्रत्याशी सदाब नूर अपनी  कुल सम्पत्ति 20000 रूपये घोषित की है। ये फतेहपुर से आदर्श समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार है। दूसरे चरण की उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 8.14 करोड है।

राज्य प्रतिनिधि सन्तोष श्रीवास्तव ने कहा कि 37 प्रतिशत उम्मीदावारों ने अपनी योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 47 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे ज्यादा घोषित की है। इनमे सात उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता साक्षर घोषित की है जबकि पांच उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता घोषित नहीं की है।

60 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच बताई है जबकि 40 प्रतिशत उम्मीदवारों की उम्र 51 से 80 वर्ष के बीच है।

सबसे दागी उम्मीदवार

बुलन्दशहर से बीएसपी के उम्मीदवार योगेश वर्मा आपराधिक मामलों में सबसे ऊपर है। उन पर 28 आपराधिक मामले है जिनमें हत्या का प्रयास, डकैती, सरकारी अधिकारियों से जबरदस्ती धन उगाही गम्भीर श्रैणी के अपराध है। दूसरे नम्बर के आपराधिक छवि के उम्मीदवार में सत्यपाल सिंह बघेल जो आगरा से बीजेपी के उम्मीदवार है। इनके ऊपर 5 आपराधिक मामले है जिसमें आईपी के सेक्शन 171, 395, 397, 232 के तहत मामले पंजीकृत है जिनमें डकैती जैसे गम्भीर अपराध है।

वहीं, कांग्रेस के फतेहपुर सीकरी से उम्मीदवार राज बब्बर पर 4 आपराधिक मामले पंजीकृत है जिसमें, आईपी की धारा 332, 420, 438 के तहत पंजीकृत है। इसमें जालसाजी, सरकारी कार्य में बाधा पहुचाना जैसे अपराध पंजीकृत है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com