जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने सेना के लिए ऐसा हथियार डिजाइन किया है जिसके सामने दुश्मनों के हौसले टूट जायेंगे. यह हथियार दुश्मनों से मुकाबला करने में कितना कारगर होगा यह इस बात से समझा जा सकता है कि इससे दुश्मनों पर एक मिनट में सात सौ गोलियां बरसेंगी.
DRDO ने सेना के इस्तेमाल के लिए अचूक मारक क्षमता वाली कार्बाइन तैयार की है. इसके ट्रायल का काम भी पूरा हो चुका है. इसे संगठन के पुणे लैब और कानपुर की आर्डिनेंस फैक्ट्री ने मिलकर तैयार किया है. यह शानदार कार्बाइन बीएसएफ, सीएपीएफ और सीआरपीएफ को दिया जाएगा.
यह कार्बाइन एक मिनट में सात सौ गोलियां तो दागेगी ही साथ ही किसी को नुक्सान पहुंचाए बगैर सीधे अपने लक्ष्य को बेधेगी. इस कार्बाइन की गोलियां पुणे में तैयार की जायेंगी. इस कार्बाइन का गर्मियों में उच्चतम तापमान और सर्दियों में हाई एल्टीट्यूड में परीक्षण किया जा चुका है. हर ट्रायल में यह कार्बाइन कसौटी पर कसी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें : एक ऐसा फ्रिज जो जीत लेता है दिल
यह भी पढ़ें : पटना के रीजेंट फन सिनेमा ने दिया सेना के जवानों को बड़ा तोहफा
यह भी पढ़ें : आन्दोलन का एक महीना : आसमान के शामियाने में मज़बूत होते किसान
यह भी पढ़ें : इस राजा में कई राजाओं की रूहें सांस लेती हैं
रायफल की तुलना में यह कार्बाइन छोटी भी है और हल्की भी है लेकिन इसका काम काफी महत्वपूर्ण है. इसका निशाना काफी सटीक है. यह ऐसा हथियार है जिससे ताकतवर दुश्मन को भी आसानी से पटखनी दी जा सकती है.