जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली के फतेहपुर बेरी में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर एक पति ने पहले अपनी पत्नी के साथ बैठकर शराब पी और फिर बाद में दोनों में खाना परोसने को लेकर बवाल हो गया।
दोनों में तकरार इतनी ज्यादा बढ़ गई इसमें उसकी पत्नी की मौत हो गई है लेकिन चौंकाने वाली बात ये हैैं कि पति ने इतनी ज्यादा शराब पी ली थी तो उसको ये नहीं पता वो क्या कर रहा है। दरअसल झगड़ा ज्यादा बढ़ गया था।
और उस वजह से पति ने गुस्से में आकर पत्नी का मुंह तकिए से दबा दिया। इसका नतीजा ये हुआ कि पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई लेकिन पति को ये नहीं मालूम पड़ा कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी और वो इससे पूरी तरह से बेखबर रहा।
इतना ही नहीं पूरी रात लाश के साथ सोया रहा। सुबह जब उसकी आंख खुली तो उसने अपनी पत्नी को उठाया लेकिन उसकी पत्नी नहीं उठी। उसे लग रहा था कि उसकी पत्नी सो रही है जब जगाने पर नहीं उठी तो उसके होश उड़ गए।
इसके बाद बाद उसने ये बात अपने दोस्तों को बतायी और पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई और फिर पति को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई। पूरा मामला राजधानी के सुल्तानपुर इलाके का बताया जा रहा है।
39 साल की सोनाली पति विनोद के साथ रह रही थी। लॉकडाउन में उसकी नौकरी चली गई और फिर उसे शराब की लत लग गई थी। स्थानीय मीडिया की माने तो गुरुवार को शराब के नशे में झगड़ इतना ज्यादा बढ़ गया था कि गुस्से में विनोद ने सोनाली का मुंह तकिए से दबा दिया और इसमें उसकी मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें : गर्मी के इस तांडव से कैसे बचेंगी आँखें
यह भी पढ़ें : आपकी आँखों में भी खुशनुमा रंग भर सकते हैं डॉ. खुर्शीद के यह टिप्स
यह भी पढ़ें : डॉ. खुर्शीद की यह सलाह आपकी दुनिया को ज्यादा समय तक रंगीन बनाये रखेगी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर