जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका और चीन के बीच इस समय टैरिफ को लेकर टकराव बढ़ता जा रहा है। चीन ने अमेरिका के कदमों को चुनौती देते हुए चेतावनी दी है कि वह इस दबाव का मजबूती से मुकाबला करेगा। वहीं, अमेरिका भी पलटवार करने से पीछे नहीं हट रहा है।
चीन के विदेश मंत्री की चेतावनी
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार (7 मार्च) को मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि कोई राष्ट्र सिर्फ अपने हितों को प्राथमिकता देने लगे तो दुनिया में ‘जंगल का कानून’ लागू हो सकता है। वांग ने कहा कि अमेरिका द्वारा चीनी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाने के बाद व्यापार युद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि वाशिंगटन को दयालुता का बदला नाराजगी से नहीं लेना चाहिए और बिना कारण टैरिफ नहीं लगाने चाहिए।
दुनिया में लागू हो सकता है जंगल का कानून
वांग ने कहा, “दुनिया में लगभग 190 देश हैं। अगर हर देश अपनी प्राथमिकताओं को जोर-शोर से पेश करने लगे और ताकत के बल पर काम करने लगे, तो दुनिया में जंगल का कानून लागू हो जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका की वर्तमान नीति एक जिम्मेदार बड़े देश के रूप में नहीं होनी चाहिए। वांग ने यह स्पष्ट किया कि चीन और अमेरिका के व्यापारिक और आर्थिक रिश्ते पारस्परिक लाभकारी हैं।
चीन का दृढ़ता से जवाब देने का संदेश
वांग ने अमेरिका से कहा कि यदि दोनों देश सहयोग करते हैं, तो इससे अच्छे और लाभकारी परिणाम मिल सकते हैं। लेकिन यदि केवल दबाव डाला जाएगा, तो चीन इसका दृढ़ता से जवाब देगा। इसके साथ ही, वांग ने यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत की आवश्यकता पर भी बल दिया।
ये भी पढ़ें-26/11 हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ
अमेरिका ने बढ़ाए टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चीनी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ा दिए हैं, जिसके बाद दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ गई है।