जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेजों में फिट यूथ फिट इंडिया मुहिम के तहत खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए फीजियो डॉ. विवेक सिंह को स्पोर्ट्स कमेटी चिकित्सा शिक्षा में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। फिट यूथ फिट इण्डिया मुहिम के अन्तर्गत चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन 13 राजकीय मेडिकल कालेजों में खेल-कूद को बढ़ावा दिये जाने के लिए एमसीआई मानकों के अनुसार स्पोट्र्स सेल का गठन किया गया। राजकीय मेडिकल कालेजों में छात्रों, चिकित्सकों, कर्मचारियों के लिए जिम्नेजियम व इंडोर हॉल तथा प्ले ग्राउण्ड की व्यवस्था उपलब्ध है।
कमेटी में महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा पदेन अध्यक्ष, शासन स्तर से एक सदस्य, डॉ. बीडी सिंह सदस्य एवं डॉ. विवेक सिंह को खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्टï्रीय प्रतियोगिताओं में योगदान के दृष्टिगत नोडल अधिकारी के रूप में सदस्य नामित किया गया।
ये भी पढ़े: दिल्ली पहुंचने के बाद भी राष्ट्रीय एजेंडे में नहीं
ये भी पढ़े: सोशल मीडिया पर चाइनीज ऐप्स बैन होने के बाद वायरल हो रहे मीम्स
चिकित्सा शिक्षा विभाग में खेल कमेटी का गठन होना राजकीय मेडिकल कालेजों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। फिट यूथ फिट इण्डिया मुहिम के तहत खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा दिये जाने के लिए उचित प्लेटफार्म मिलेगा एवं प्रतियोगिता का आयोजन कराने में खेल कमेटी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेगी।
डॉ. विवेक सिंह फीजियो द्वारा नेशनल गेम्स झारखण्ड, गोहाटी व केरल, रणजी/दिलीप ट्राफी प्रतियोगिता इकाना स्टेडियम, लखनऊ, ऑल इण्डिया रेलवे व पुलिस प्रतियोगिता तथा तृतीय विश्व मूक बधिर बैडमिंटन प्रतियोगिता साउथ कोरिया, एशियन महिला हैण्डबाल चैम्पियनशिप जापान तथा पैराबैडमिंटन चैम्पियनशिप थाईलैण्ड में भारतीय टीम के फीजियो के रूप में सेवाएं प्रदान की गयी हैं। डॉ. विवेक सिंह ने एथलेटिक्स में जूनियर व सीनियर नेशनल तथा क्रास कंट्री प्रतियोगिताओं में यूपी टीम के फीजियो के रूप में भी प्रतिभाग किया है।
ये भी पढ़े: तो चीन ने हमारे लिए एक और वायरस बना दिया है !
ये भी पढ़े: ताज होटल की बढ़ाई गई सुरक्षा, मिली हमले की धमकी
इसके अतिरिक्त डॉ. विवेक सिंह ने यूपी एथलेटिक्स संघ द्वारा डोपिंग तथा खिलाडिय़ों की फिटनेस विषय पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में फीजियोथेरेपी के महत्व के बारे में व्याख्यान दिया है एवं फरवरी, 2020 में केजीएमयू में sports इंजरी विषय पर आयोजित कार्यशाला में अन्य चिकित्सकों के साथ-साथ फीजियोथेरेपी के महत्व, स्पोटर््स इंजरी में चिकित्सा में विशिष्ट योगदान पर व्याख्यान दिये हैं। डॉ सिंह यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन, यूपी राइफल एसोसिएशन तथा यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के अवैतनिक नामित फीजियोथेरेपिस्ट हैं। विकलांगता के क्षेत्र में विकलांग के हितार्थ उत्कृष्ट कार्य के दृष्टिगत राज्य सरकार ने वर्ष 2008 में डॉ. विवेक सिंह को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया है।