Wednesday - 6 November 2024 - 6:15 AM

डॉ शैली ओबेरॉय का दूसरी बार बनीं दिल्ली की मेयर

  • एमसीडी मेयर चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 274 है
  • इनमें 250 निर्वाचित पार्षद
  • लोकसभा के 7 सांसद और राज्यसभा के 3 सांसद 
  • दिल्ली सरकार द्वारा नामित 14 विधायक शामिल हैं
  • 274 में से 148 मत AAP के पास हैं
  • दूसरी तरफ BJP को 115 मत हैं
  • 9 पार्षद कांग्रेस के हैं और 3 निर्दलीय पार्षद हैं

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार डॉ शैली ओबेरॉय एक बार फिर मेयर के तौर पर चुनी गई है। स्थानीय मीडिया की माने तो चुनाव से ठीक पहले बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद डॉ शैली ओबेरॉय का दूसरी बार दिल्ली नगर निगम की मेयर का रास्ता साफ हो गया जबकि आले मोहम्मद इकबाल ने भी निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए है। इस जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी है।

सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘इस बार निर्विरोध मेयर और उप मेयर बनने पर शैली और एले को बधाई। दोनों को शुभकामनाए। लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं।

उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें।  गौरलब हो कि शैली और एले ने लगातार दूसरी बार मेयर बनने का रिकॉर्ड  दर्ज कराया है। इससे पहले 2007-09 के कार्यकाल के दौरान आरती मेहरा और दिव्य जायसवाल ने ये रिकॉर्ड बनाया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com