लखनऊ: एचसीएच क्रिकेट क्लब ने डा.राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में माइक्रो डाइग्नोस्टिक को 10 विकेट से रौंद दिया.
मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान पर सोमवार को हुए मुकाबले में माइक्रो डाइग्नोस्टिक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट पर 300 रन का विशाल स्कोर बनाया.
रोनी ने 72 गेंदों पर 19 चौके व 12 छक्के से 161 रन और गुरबिंदर सिंह ने 32 गेंदों पर 13 चौके व 3 छक्के से 78 रन की पारी खेली. जवाब में एचसीएच क्रिकेट क्लब ने 19.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 301 रन बनाकर मैच जीत लिया. अपूर्व ने 57 गेंदों पर 13 चौके व 15 छक्के से नाबाद 155 रन और सन्नी मेहरोत्रा ने 58 गेंदों पर 17 चौके व 4 छक्के से 122 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली.