जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में डॉ. प्रीति त्रिपाठी की लालबहादुर शस्त्री पर अधारित पुस्तक राजनीति के सौम्य पुरुष नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया।
इस पुस्तक का लोकार्पण प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, कुलपति इंदिरा गाधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय, प्रो. विनिता पाठक, विभागाध्यक्ष प्रो. रूसीराम महानन्दा द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर प्रो. केएन सिंह कुलपति दरभंगा विश्वविद्यालय, प्रो. रजनीकांत पांडेय, पूर्व कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय डॉ. अमित कुमार उपाध्याय तथा गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिहं भी मौजूद थे।