जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। निदेशक महिला उपचार एवं नर्सिंग डॉ. कल्पना सिंह को महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य का प्रभार सौंपा गया है। अब तक महानिदेशक रहे डॉ डीएस नेगी शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। डॉक्टर कल्पना सिंह के पास महानिदेशक प्रशिक्षण का भी चार्ज रहेगा। यह पद भी लंबे समय से खाली था।
बता दें कि पिछले साल जुलाई माह में लखनऊ के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी को प्रदेश का महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बनाया गया था।
डॉ. डीएस नेगी के बारे में
बता दें कि डॉ. डीएस नेगी राजधानी में सबसे पहले लोहिया अस्पताल के निदेशक पद पर रह चुके हैं। इसके साथ ही पार्क रोड स्थित सिविल अस्पताल के निदेशक पद का अतिरिक्त चार्ज भी संभाला था। जब लोहिया जिला अस्पताल का विलय लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में हो गया तो डॉ. नेगी को आलमबाग स्थित लोकबंधु अस्पताल के निदेशक पद का चार्ज भी संभाल चुके हैं।
यह भी पढ़ें : श्रीलंका के तीन क्रिकेट खिलाड़ियों पर साल भर का बैन, यह थी वजह
यह भी पढ़ें : सावधान रहिये ये फ़्लू की तरह आएगा और चेचक की तरह फैल जायेगा
यह भी पढ़ें : यूपी का औद्योगिक माहौल बदलेंगे प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लाशों के बीच वो लड़की और …
डॉ डीएस नेगी सेवानिवृत्त होने पर कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल को लेकर कहा कि कोरोना काल में उनकी प्राथमिकता कोरोना संक्रमण में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने पर रही। इतना ही नहीं अस्पतालों में मरीजों को अच्छी सुविधाएं मिलें इसके लिए उन्होंने ठोस कदम भी उठाये।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की 100 सीटों पर उम्मीदवार तलाश रहे हैं ओवैसी
यह भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर से पहले आयी ये अच्छी खबर
यह भी पढ़ें : तो इस लिए जर्मनी रिटर्न NRI को बना दिया जिला पंचायत अध्यक्ष
यह भी पढ़ें : ज़िन्दगी ने दी ऐसी बेबसी कि माँ के मरते ही लगा ली फांसी