लखनऊ। मैन ऑफ द मैच डा.एहसन (86) व मोहन यादव (80) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों से करियर इलेवन ने द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आदित्य ग्रांड को 33 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर करियर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 198 रन का स्कोर बनाया। टीम ने 27 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे।
फिर डा.एहसन ने 57 गेंदों पर 12 चौके से 86 रन और मोहन यादव ने मात्र 39 गेंदों पर 1 चौके व 7 छक्के से 80 रन बनाकर टीम को संभाला। आदित्य ग्रांड से अनुज भदौरिया को 3-3 जबकि विवेक सिंह को 2 विकेट मिले।
जवाब में आदित्य ग्रांड निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सका। अखिलेश कुमार ने 25, विवेक सिंह ने 20, अजहर ने 18, बिलाल ने 27 व अनुज भदौरिया ने 21 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
करियर इलेवन से अभिमन्यु सिंह ने 3, यासिर रजी ने 2 जबकि गोलू, राजेंद्र कुमार व डा.एहसन ने 1-1 विकेट चटकाए।