Monday - 28 October 2024 - 4:48 PM

52वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन क्या रहा परिणाम

  • डा.दिनेश शर्मा ने किया बीएसएनवी पीजी कॉलेज की 52वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ…रंजीत पाठक, पंकज नाथ, साक्षी सिंह, शिवम शर्मा, सुमन पाल और शुभम मिश्रा को पहला स्थान…

लखनऊ। बीएसएनवी पीजी कॉलेज की 52वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को एनआर स्टेडियम में किया गया।

पहले दिन की स्पर्धाओं में पुरुष 800 मी.दौड़ में रंजीत पाठक, पुरुष शॉटपुट में पंकज नाथ, महिला शॉटपुट में साक्षी सिंह, पुरुष हाई जंप में शिवम शर्मा, महिला हाई जंप में सुमन पाल और पुरुष 1500 मी.दौड़ में शुभम मिश्रा पहले स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा (पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके व खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर किया।

उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी भी ली। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता में कड़ी मेहनत करने की सीख दी।

उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि भारत को खेल महाशक्ति बनाने का सपना तभी सच हो सकता है, जब स्कूल व कॉलेजों में खेलों को बढ़ावा दिया जाये। उस दिशा में बीएसएनवी पीजी कॉलेज का यह आयोजन एक सराहनीय कदम है। मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा ने पहले दिन के पदक विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। बीएसएनवी पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर रमेश धर द्विवेदी ने इस मौके पर बीएसएनवी कॉलेज के खेलकूद के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे यहां लगातार खेल सुविधाओं का विकास हो रहा है और ये सिलसिला आने वाले समय में भी सतत चलता रहेगा।

इस अवसर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का प्रभारी प्रोफेसर नरेंद्र कुमार अवस्थी ने उपस्थित अतिथिगणों का आभार जताया। पहले दिन हुई स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे:-

पुरुष 800 मी.दौड़ में बीए के रंजीत पाठक ने पहला स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा में बीए के विवेक दुबे को दूसराव बीएससी के गौरव जोशी को तीसरा स्थान मिला।

पुरुष शॉटपुट में बीए के पंकज नाथ पहले, विशाल कुमार दूसरे एवं विनीत पाल तीसरे स्थान पर रहे।
महिला शॉटपुट में बीएससी की साक्षी सिंह पहले, एमएससी की उन्नति रावत दूसरे व बीए की खुशबू बानो तीसरे स्थान पर रही।

पुरुष हाई जंप में शिवम शर्मा को पहला, नितिश सिंह को दूसरा व विशाल यादव को तीसरा स्थान मिला।
महिला हाई जंप में बीए की सुमन पाल को पहला, बीए की शालिनी सिंह को दूसरा व बीएससी की सारिका को तीसरा स्थान मिला।

पुरुष 1500 मी.दौड़ में बीएससी के शुभम मिश्रा को पहला, बीए के देवेंद्र सिंह को दूसरा व बीए के उमेश कुमार को तीसरा स्थान मिला।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com