लखनऊ। भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण व दो रजत पदक व चार कांस्य सहित सात पदक जीतते हुए इतिहास रचा। भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) का वापसी पर यूपी के खल संघों ने स्वागत किया।

लखनऊ एयरपोर्ट पर हुए इस स्वागत के दौरान हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी, लखनऊ बाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।